Wednesday, June 21, 2017

ड्रेस में गड़बड़ी पाए जाने पर अध्यक्ष, सचिव व बीइओ पर गिरेगी गाज : डीएम


कुशीनगर: परिषदीय स्कूलों में बंटने वाले निश्शुल्क ड्रेस को लेकर जिलाधिकारी आंद्रा वामसी की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई, जहां नियमानुसार बच्चों में ड्रेस वितरित किए जाने का निर्देश दिया गया। ड्रेस में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए डीएम वामसी ने कहा कि अपर जिलाधिकारी ड्रेस वितरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे। सभी विकास खंड प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष तथा सचिव को निश्शुल्क ड्रेस वितरण संबंधी प्रक्रिया तथा वित्तीय एवं प्रशासनिक नियमों की जानकारी बैठक कर तत्काल दे दें। इस दौरान जुड़े दिशा-निर्देश, खरीदारी से जुड़े नियम, सैंपल प्राप्त कर उनकी गुणवत्ता की पड़ताल करने तथा शर्ट-पैंट, शर्ट-स्कार्ट व सलवार कुर्ते के रंग में भिन्नता न होने देने आदि बातों पर विशेष जोर देंगे। बच्चे की नाप के अनुसार ही सिलाई कराई जाएगी तथा प्रत्येक बच्चे का नाप, यूनिफार्म की नाप का विवरण व बच्चे का हस्ताक्षर रजिस्टर में दर्ज कराया जाएगा। विकास खंड प्रभारी सभी विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। इसमें एनपीआरसी टास्क फोर्स की भी मदद ली जाएगी। जांच रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी व बीएसए को उपलब्ध कराई जाएगी। डीएम ने कहा कि ड्रेस वितरण में कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव तथा खंड शिक्षा अधिकारी की जवाबदेही तय कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। बैठक में सीडीओ कृष्ण कुमार गुप्ता, एडीएम कृष्ण लाल तिवारी, बीएसए हेमंत राव, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke