महराजगंज: परिषदीय
विद्यालयों के लिए राहत भरी खबर है। कुछ दिन बाद ही सही, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में
पढ़ने वाले बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन के कन्वर्जन कास्ट की धनराशि
जिले के बेसिक शिक्षा विभाग को प्राप्त हो गई है। शासन से विभाग को कुल चार करोड़ 68 लाख की धनराशि प्रदान की गई है,धनराशि मिलने के बाद अब जिले भर के परिषदीय
विद्यालयों में पंजीकृत 264216
बच्चों को जुलाई
तक निर्बाध तरीके से बच्चों को मध्यान्ह भोजन देने में सुगमता होगी। आचार संहिता व
विधानसभा चुनाव की वजह से विभाग को धन न मिलने के कारण सभी 2282 विद्यालयों में मार्च से मई तक कुल लगभग तीन
करोड़ 50 लाख की धनराशि बकाया थी। विद्यालय के
जिम्मेदारों ने जैसे-तैसे व्यवस्था करके बच्चों के मध्यान्ह भोजन का प्रबंध किया।
मई में स्कूल बंद होने के बाद विद्यालय के जिम्मेदारों को उम्मीद थी कि माह के अंत
तक उन्हें कन्?वर्जन कास्ट की धनराशि मिल जाएगी, मगर शासन से धन प्राप्त न होने की दशा में
उन्हें निराश होना पड़ा। जून माह में शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग को तीन किश्तों
में क्रमश: एक करोड़ 28 लाख, एक करोड़ 25 लाख तथा दो करोड़ 15 लाख की धनराशि प्रदान की।शासन से मिले धन को अब
स्कूलों के मध्यान्ह भोजन निधि में स्थानांतरित किए जाने की तैयारी की जा रही है।
--------------------------------------------
जुलाई से पहले
खाते में स्थानांतरित हो जाएगी धनराशि:
एमडीएम के जिला
समन्वयक शैलेंद्र वर्मा ने कहा कि विभाग को धनराशि प्राप्त हो गई है। उसे सभी
विद्यालयों के मध्यान्ह भोजन निधि खाते में स्थानांतरित किए जाने की तैयारी की जा
रही है। जुलाई से पहले खाते में धनराशि स्थानांतरित कर दी जाएगी।