Wednesday, June 21, 2017

बच्चों के नामांकन बढ़ाने पर जोर


हाथरस : बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए इस बार मुख्यमंत्री के संदेश लिखे पत्र सीधे ग्राम प्रधानों को भेजे जाएंगे। अभी तक ये पत्र बीएसए कार्यालय पर आते थे। यह जानकारी जिला समन्वयक अनंत मोहन शर्मा ने दी है। बताते चलें कि हर साल सर्व शिक्षा अभियान के तहत योजनाओं पर करोड़ों रुपया खर्च किया जाता है, बावजूद इसके बच्चों के नामांकन कम होते जा रहे हैं। इस पर आला अधिकारियों ने नाराजगी भी व्यक्त की थी। अप्रैल में नया सत्र शुरू होने पर स्कूल चलो अभियान के तहत रैलियां निकाली गई थी, लेकिन ग्रीष्मकालीन अवकाश पड़ गए। स्कूल खुलने पर एक जुलाई से विद्यालय स्कूल चलों अभियान का द्वितीय चरण शुरू हो जाएगा। 

ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke