Thursday, May 28, 2020

International Day of Peacekeepers (अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक दिवस)


अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक दिवस

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2003 में एक प्रस्ताव पारित कर संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में 29 मई को नामित किया. इस अवसर पर युद्ध से तबाह देशों और समाज में शांति और सुरक्षा स्थापित करने कि दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले बहादुर पुरुषों और महिलाओं के कार्य की सराहना तथा सम्मान हेतु भिन्न भिन्न आयोजन दुनिया भर में आयोजित किए जाते है.
29 मई अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक दिवस के रूप में मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों की स्मृति का सम्मान करने के लिए यह दिन स्थापित किया गया था जिन्होंने शांति स्थापना में अपने प्राणों का बलिदान दियाइस दिन की स्थापना उन महिला और पुरुष शांति सैनिको को श्रद्धांजलि देने के लिए की गई जिन्होंने शांति स्थापना हेतु साहस पूर्ण प्रयास करते हुए अपने सम्पूर्ण जीवन को समर्पित कर दिया तथा अंततः अपने प्राण भी निछावर किये.
यह दिवस वर्ष 2003 में पहली बार मनाया गया.

ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke