Sunday, June 27, 2021

इतिहास के पन्नों में 27 जून



वर्ष 1964 में 27 जून को यह फैसला किया गया कि दिल्ली में स्थित तीन मूर्ति भवन में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का संग्रहालय बनाया जाएगा। दरअसल इसी तीन मूर्ति भवन में नेहरू का आवास था। उनकी मृत्यु के बाद उनकी स्मृति में इसे संग्रहालय में बदल दिया गया। उनके जीवन की झलक आज भी यहां उनके छाया-चित्रों में देखी जा सकती है। सीढ़ीनुमा गुलाब उद्यान एवं एक दूरबीन यहां के प्रमुख आकर्षण हैं। इसी गुलाब उद्यान से नेहरू जी अपनी शेरवानी पर लगाने के लिए गुलाब का फूल चुना करते थे। इसके अलावा वर्ष 1957 में 27 जून को ही ब्रिटेन की मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने 25 वर्ष के शोध के आधार पर एक रिपोर्ट जारी कर यह बताया कि धूम्रपान की वजह से फेफड़ों का कैंसर हो सकता है। देश दुनिया के इतिहास में 27 जून की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है...

1693 - महिलाओं की पहली पत्रिका "Ladies' Mercury" लंदन में प्रकाशित हुई.

1709 - पीटर रूस ने महान पोल्टावा की लड़ाई में स्वीडन के चार्ल्स बारहवीं हराया.

1743 - ऑस्ट्रियाई उत्तराधिकार के युद्ध: डेटिंगन का युद्ध: बावेरिया में, ब्रिटेन के राजा जॉर्ज द्वितीय व्यक्तिगत रूप से युद्ध में सैनिकों का नेतृत्व करते हैं पहली बार जब एक ब्रिटिश सम्राट मैदान में सैनिकों को कमान किया.

1759 - ब्रिटेन के सेना अधिकारी जनरल जेम्स वोल्फ ने क्यूबेक पर कब्जा जमाने की शुरुआत की.

1821 - न्यू हैम्पटन स्कूल की स्थापना संयुक्त राज्य अमेरिका में न्यू हैम्पशायर राज्य में की गई.

1838 - राष्‍ट्रगीत के र‍चयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्‍याय का जन्‍म हुआ. 
1839 - सिख सम्राज्‍य के संस्‍थापक महाराज रणजीत सिंह का निधन हुआ था.

1867 - बैंक ऑफ कैलिफार्निया का संचालन शुरू.

1869 - जर्मनी के मशहूर गर्भविज्ञानी हैंस स्‍पेमैन का जन्‍म हुआ था.
1914 - अमेरिका ने इथोपिया के साथ वाणिज्य संधि पर हस्ताक्षर किये.
1939 - 300 से ज्यादा फिल्मों में संगीत देने वाले संगीतकार आरडी बर्मन का जन्म हुआ था.
1940 - सोवियत सेना ने रोमानिया पर हमला किया.

1946 – कनाडाई संसद ने कनाडाई नागरिकता अधिनियम में कनाडाई नागरिकता को परिभाषित किया.

1950 – संयुक्त राष्ट्रसंघ सुरक्षा परिषद् का प्रस्ताव 83 अपनाया गया.

1957 - ब्रिटेन की मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमें बताया गया कि धूम्रपान की वजह से फेफड़ों का कैंसर हो सकता है. ये रिपोर्ट 25 साल के शोध पर आधारित थी.
1964 - उड़नपरी के नाम से दुनियाभर में पहचान बनाने वाली पीटी ऊषा का जन्‍म हुआ था.
1967 - लंदन के एनफील्ड में विश्व का पहला एटीएम स्थापित किया गया.
1967 - भारत में निर्मित पहले यात्री विमान एचएस 748 को इंडियन एयरलाइंस को सौंपा गया.
1980 - इतालवी विमान के तेरीभहस सागर में दुर्घटनाग्रस्त होने से 81 लोगों की मौत.
1981 - कंबोडिया ने अपना संविधान अपनाया.
1983 - नासा ने अंतरिक्ष यान एस -205 लांच किया।
1991 - स्लोवेनिया के स्वतंत्र होने के 48 घंटे बाद ही उसके छोटे गणतंत्र में यूगोस्लाविया की सेना टैंकों और विमानों के साथ दाखिल हो गई. यूगोस्लाव सेना ने इटली, ऑस्ट्रिया और हंग्री से जुड़ती सीमा पार करने के चेक-पोस्ट पर कब्जा कर लिया और राजधानी लुबलियाना के हवाई अड्डे पर हमला बोल दिया.
1998 - मलेशिया में कुआलालम्पुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा खोला गया।
2002जी-8 देशों ने परमाणु हथियार नष्ट करने की रूस की योजना पर सहमती व्यक्त की।
2003संयुक्त राज्य अमेरिका में समलैंगिकता पर प्रतिबंध समाप्त कर दिया गया।
2004अमेरिका और यूरोपीय संघ ने जी.पी.एस. गैलेलियो के विकास में सहयोग करने के समझौते पर हस्ताक्षर किये।
2005ब्रिटेन ने सुरक्षा परिषद् में भारत की वीटो रहित स्थायी सदस्यता का समर्थन किया।
2006 गुयेन मिन्ह ट्रयेट वियतनाम के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए।
2007 - गोर्डन ब्राउन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने।
2008 - 

  • 1971 की लड़ाई में भारतीय सेना की पाकिस्तान के खिलाफ विजय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व थलसेनाध्यक्ष सैम मानेकशॉ का निधन।

  • माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन के चेयरमैन बिल गेट्स ने अपने पद से इस्तीफा दिया।-
  • भारत और पाकिस्तान ने ईरान से आने वाली गैस पाइप लाइन परियोजना की बाधाओं को दूर किया।पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सहअध्यक्ष आसिफ़ अली जरदारी छ: दिवसीय विदेश यात्रा के पहले चरण में तुर्की रवाना हुए।

2015 - भारत के फ़िल्म इतिहास में अपना एक ख़ास मुकाम रखने वाले सत्यजीत रे अथवा सत्यजित राय की तस्वीर को संयुक्त राष्ट्र ने अपने मुख्यालय में प्रदर्शित करने का फैसला किया।

ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke