Wednesday, June 30, 2021

इतिहास के पन्नों में 30 जून


देश और दुनिया के इतिहास में 30 जून कई कारणों से खास है.दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों के अधिकारों के लिए आंदोलन करने के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पहली बार गिरफ्तार किया गया। दुनिया का पहला इमरजेंसी नंबर 999 लंदन में आज ही के दिन जारी किया गया। इसके अलावा भी भारतीय एवं विश्व इतिहास में आज के दिन बहुत कुछ हुआ, आइए एक नजर डालते हैं आज के इतिहास पर.....
30 जून महत्वपूर्ण दिवस :-
संथाल हूल क्रान्ति दिवस प्रत्येक वर्ष 30 जून को मनाया जाता है
1294 - आज ही के दिन स्विट्जरलैंड के बर्ने प्रांत से यहूदियों को बाहर निकाला गया.

1700 - गेल्डरलैंड में ग्रेगोरियन कैलेंडर शुरू किया.

1737 - रूस-तुर्की युद्ध, 1735-1739: फील्ड मार्शल मुनीच के अनुसार रूसी सेना ने ओककोव के तुर्क गढ़ को बर्खास्त कर दिया और 4,000 तुर्को को कैद कर लिया गया.

1755 - फिलीपींस ने सभी गैर कैथोलिक चीनी रेस्तरां को बंद करवाया.

1758 - सात साल युद्ध के डोमस्टाटल का युद्ध प्रारम्भ हुआ.

1853 - पेरिस के पुनर्जन्म शुरू करने के लिए जॉर्जेस-युगेन हासमैन को सेन (विभाग) की प्राथमिकता के रूप में चुना गया.

1855 - भारतीय इतिहास में स्वाधीनता संग्राम की पहली लड़ाई 'संथाल हूल' और 'संथाल विद्रोह' - सिद्धू तथा कान्हू दो भाइयों के नेतृत्व में 30 जून, 1855 ई. को वर्तमान साहेबगंज ज़िले के भगनाडीह गांव से प्रारंभ हुए इस विद्रोह के मौके पर सिद्धू ने घोषणा की थी- करो या मरोअंग्रेज़ों हमारी माटी छोड़ो

1859 - नेवादा में कॉमस्टॉक सिल्वर लॉड की खोज की गयी.

1860 - ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के संग्रहालय में विकास के बारे में ऐतिहासिक बहस आयोजित की गयी.

1870 - अदा केपले यूएस में लॉ कॉलेज से ग्रेजुएट करने वाली पहली महिला बनीं.
1876 - सर्बिया ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

1882 - अमेरिकी राष्ट्रपति के हत्यारे चार्ल्स जे गुइटेू को वाशिंगटन डीसी में फांसी पर लटकाया गया.

1886 - महिलाओं के लिए रॉयल होलोवे कॉलेज लंदन के पास इंग्लैंड में महारानी विक्टोरिया द्वारा स्थापित किया गया.

1888 - फ्रेडरिक डगलस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकित होने वाले पहले अफ्रिकी-अमेरिकी बने.

1894 - लंदन में टॉवर ब्रिज को खोला गया.

1905 - अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपने लेख "ऑन द इलेक्ट्रोडोडैमिक्स ऑफ़ मूविंग बॉडीज" प्रकाशित किया और उन्होंने अपने विशिष्ट सापेक्षता के सिद्धांत का खुलासा किया.

1911 - भारतीय साहित्यकार नागार्जुन का जन्म.

1914 - दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों के अधिकारों के लिए आंदोलन करने के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पहली बार गिरफ्तार किया गया.

1917 - भारत के प्रसिद्ध दिग्गज राजनेता, उद्योगपति, शिक्षाविद और विचारक दादा भाई नौरोजी का निधन.

1921 - स्वीडन में मौत की सजा खत्म की गई.

1933 - फासीवाद के खिलाफ एंटवर्प में 50 हजार लोगों ने प्रदर्शन किया।
1934 – 

  • भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक सी. एन. आर. राव का जन्म.

  • जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ़ हिटलर ने अपनी नेशनल सोशियालिस्ट पार्टी में विरोधियों का सफ़ाया कर दिया.

1937 - दुनिया का पहला इमरजेंसी नंबर 999 लंदन में आज ही के दिन जारी किया गया.
1938बच्चों का पसंदीदा कार्टून सुपरमैन पहली बार कॉमिक्स (डीसी कॉमिक्स एक्शन सीरीज भाग-1) में नज़र आया.
1947 - भारत के विभाजन की घोषणा के बाद बंगाल और पंजाब के विभाजन के लिए बाउंडरी कमीशन के सदस्यों की घोषणा की गई.

1948 - ब्रिटिश सेना की अंतिम टुकड़ी इजरायल छोड़ स्वदेश रवाना हुयी.

1960 – America ने क्यूबा से चीनी का आयात बंद करने का निर्णय लिया।
1962 -

  • फ्रांसीसी विदेशी सेना के अंतिम सैनिक ने अल्जीरिया छोड़ा.

  • आज ही के दिन रवांडा और बुरूंडी देश स्वतंत्र हुए

1966 -
  • आज ही के दिन अमेरिका में बॉक्सर और एक्टर माइक टाइसन का जन्म हुआ था.
  • अमेरिका का पहला महिला संगठन नेशनल ऑर्गनाइदेशन फॉर वुमेन का गठन किया गया.

1984 - जॉन टर्नर कनाडा के 17 वें प्रधानमंत्री बने.

1985 - लेबनान में बंधक बनाए गए 39 अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार किए गए.
1990 - पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी ने अपनी अर्थव्यवस्था का विलय किया.
1997 - हाँग काँग पर से ब्रिटिश हुकूमत खत्म हुई.
2000 - अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अमेरिका में डिजिटल हस्ताक्षर को कानूनी मान्यता दी.
2005स्पेन में समलैंगिक विवाह (Same-sex marriage) को कानूनी मान्यता दी गयी.

2007 - संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आम सहमति से शांति रक्षण विभाग के बंटवारे का निर्णय किया.

2008 -
  • रविकांत, उमा शंकर चौधरी व विमल चन्द्र पाण्डेय को संयुक्त रूप से भारतीय ज्ञानपीठ का नवलेखन पुरस्कार प्रदान किया गया.
  • भारतीय पत्रकार अनीसुद्दीन अजीज को इंटरनेशनल एसोसियेशन आफ़ बुक कीपर्स (आईएबी) के न्यू बिजनेस आफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया.
  • पाकिस्तान सरकार ने कबाइली ख़ैबर दर्रा क्षेत्र में दहशत फैला रहे तीन आतंकी गुटों पर प्रतिबन्ध लगाया.
  • राबर्ट मुगावे ने जिम्बाव्वे के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.
2012 - मोहम्मद मुर्सी मिस्र के राष्ट्रपति बने.

2018 - यूनेस्को ने मुम्बई के विक्टोरिया, गोथिक और आर्ट डेको शैलियों के भवनों को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया.

ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke