- बुलन्दशहर के डीआईओएस निलम्बित, गाजीपुर के अटैच
- एक्शन में डिप्टी सीएम
- उप प्राचार्य डायट, उन्नाव के वेतन से 1,91,280 रुपये वसूली के आदेश
भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस की सरकार की प्रतिबद्धता पर उप
मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने गुरुवार को तीन
अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए जहां बुलंदशहर के जिला विद्यालय निरीक्षक को
निलम्बित कर दिया, वहीं
गाजीपुर के डीआईओएस को भी अटैच कर दिया, जबकि उन्नाव डायट
में उप प्रचार्य के खिलाफ रिकवरी के आदेश दिये हैं।श्री शर्मा ने बिजेन्द्र कुमार
सहायक अध्यापक पब्लिक इण्टर कालेज जौलीगढ़ बुलन्दशहर की आत्महत्या के प्रकरण में
एफआईआर दर्ज कराने के साथ-साथ प्राथमिक जांच में दोषी पाये गये जिला विद्यालय
निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को निलम्बित कर विभागीय स्तर पर अनुशासनिक कार्रवाई किए
जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही वरिष्ठ सहायक राजकुमारी व अन्य के विरुद्ध
कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एक अन्य मामले में जिला विद्यालय
निरीक्षक गाजीपुर नरेन्द्र देव पाण्डेय को शिक्षा निदेशक (मा) इलाहाबाद कार्यालय
से सम्बद्ध कर दिया है। उपमुख्यमंत्री डा. शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के तीन
वरिष्ठ अधिकारियों भगवती सिंह उप शिक्षा निदेशक मुख्यालय, विष्णुकान्त
पाण्डेय अपर राज्य परियोजना निदेशक, राष्ट्रीय माध्यमिक
शिक्षा अभियान तथा नवल किशोर सिंह उप सचिव, माध्यमिक शिक्षा
सेवा चयन बोर्ड की एक समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। यह समिति माध्यमिक
शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से चयनित अध्यापकों की ज्वाइनिंग, वेतन
समेत तमाम मुददों पर रिपोर्ट शासन को देगी। अनियमिता के एक अन्य मामले में
तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक, बलिया उमेश कुमार त्रिपाठी
के वेतन से 1,91,280 रुपये की वसूली के साथ-साथ दो वेतन
वृद्धि स्थायी रूप से रोकने एवं परिनिन्दा प्रविष्टि दिए जाने की अनुमति प्रदान कर
दी है।