राजस्व विभाग के
अंतर्गत नायब तहसीलदारों के चयन के लिए 29 अप्रैल को लिखित परीक्षा होनी है। गधे के नाम पर जारी
प्रवेशपत्र फेसबुक, ट्विटर और वाट्सएप पर लगातार वायरल हो
रहा है।
श्रीनगर। यह लापरवाही है या कोई शरारत। जम्मू कश्मीर सेवा चयन
बोर्ड की ओर से एक गधे के नाम से नायब तहसीलदार पद की भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश
पत्र जारी हुआ है। फॉर्म पर गधे की तस्वीर और अन्य जानकारियां भरी हैं।
राजस्व विभाग के अंतर्गत नायब तहसीलदारों के चयन के लिए 29 अप्रैल को लिखित
परीक्षा होनी है। गधे के नाम पर जारी प्रवेशपत्र फेसबुक, ट्विटर
और वाट्सएप पर लगातार वायरल हो रहा है।
एक व्यक्ति ने अपने ट्वीटर हैंडल पर गधे की तस्वीर वाले प्रवेश पत्र का
जिक्र करते हुए लिखा कि जिसने यह शरारत की है, उसने समय और संसाधन दोनों ही जाया
किए हैं।
एक व्यक्ति ने लिखा कि अधिकारी चाहते तो इस आवेदन को तत्काल प्रभाव से रद
करते हुए अपने सिस्टम से हटा सकते थे, क्योंकि 2015 में
इस तरह की घटना सुर्खियां बटोर चुकी है।
गौरतलब है कि 2015 में जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल इंट्रेंस
एग्जामिनेशन में एक गाय के नाम पर प्रवेश पत्र जारी हुआ था।