मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहायक अध्यापक भर्ती 2016 के बीटीसी
(डीएलएड) अभ्यर्थियों की भर्ती पर बेसिक शिक्षा विभाग को एक सप्ताह में कार्यवाही
करने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग राज्यमंत्री
(स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल की मौजूदगी में अपर मुख्य सचिव राजप्रताप सिंह
से भर्ती में हीलाहवाली पर नाराजगी भी जाहिर की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों की जगह स्कूलों में हैं, इनकी समस्या का जल्द समाधान करें, ये सड़क पर प्रदर्शन करते दिखाई नहीं देने चाहिए।
शुक्रवार को बीटीसी 12460 शिक्षक भर्ती संघ के बैनर तले अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल के घर पर धरना दिया। बीटीसी अभ्यर्थियों ने मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन करते हुए उनके नियुक्ति आदेश जारी करने की मांग की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों की जगह स्कूलों में हैं, इनकी समस्या का जल्द समाधान करें, ये सड़क पर प्रदर्शन करते दिखाई नहीं देने चाहिए।
शुक्रवार को बीटीसी 12460 शिक्षक भर्ती संघ के बैनर तले अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल के घर पर धरना दिया। बीटीसी अभ्यर्थियों ने मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन करते हुए उनके नियुक्ति आदेश जारी करने की मांग की।
अनुपमा जायसवाल ने फोन कर मांगा सीएम से समय
अभ्यर्थियों का प्रदर्शन बढ़ने के बाद अनुपमा जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ को फोन कर अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल को उनसे मिलाने के लिए समय
मांगा। करीब दोपहर 2 बजे एनेक्सी में मुख्यमंत्री ने बीटीसी
अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की।
अभ्यर्थियों ने उन्हें बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग ने 15 दिसम्बर 2016 को 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती का शासनादेश जारी किया था। अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 18 से 20 मार्च 2017 के बीच की गई है।
उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद में चयन प्रक्रिया को लेकर दाखिल याचिका पर गत एक वर्ष से भर्ती लंबित रही। लेकिन 6 फरवरी 2018 को उच्च न्यायालय की डबल बैंच ने विस्तृत सुनवाई के बाद आदेश दिया है कि राज्य सरकार भर्ती की चयन प्रक्रिया में बीटीसी 2013 बैच के क्वालिटी पाइंट्स निर्धारित करते हुए आगामी 4 सप्ताह में चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाए।
अभ्यर्थियों ने कहा कि उच्च न्यायालय की ओर से दी गई समय सीमा समाप्त हो गई है लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अब तक कार्यवाही शुरू नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि बीटीसी अभ्यर्थियों ने बृहस्पतिवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था। पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी किया था।
अभ्यर्थियों ने उन्हें बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग ने 15 दिसम्बर 2016 को 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती का शासनादेश जारी किया था। अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 18 से 20 मार्च 2017 के बीच की गई है।
उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद में चयन प्रक्रिया को लेकर दाखिल याचिका पर गत एक वर्ष से भर्ती लंबित रही। लेकिन 6 फरवरी 2018 को उच्च न्यायालय की डबल बैंच ने विस्तृत सुनवाई के बाद आदेश दिया है कि राज्य सरकार भर्ती की चयन प्रक्रिया में बीटीसी 2013 बैच के क्वालिटी पाइंट्स निर्धारित करते हुए आगामी 4 सप्ताह में चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाए।
अभ्यर्थियों ने कहा कि उच्च न्यायालय की ओर से दी गई समय सीमा समाप्त हो गई है लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अब तक कार्यवाही शुरू नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि बीटीसी अभ्यर्थियों ने बृहस्पतिवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था। पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी किया था।
बीटीसी शिक्षक जल्द ही शिक्षण कार्य करेंगे
अनुपमा जायसवाल ने कहा कि बीटीसी अभ्यर्थियों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि
मंडल को मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के पास लेकर गई थी। मुख्यमंत्री ने न्यायप्रिय
ढंग से शीघ्र ही इस विषय पर आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। मुझे आशा है कि
जल्द ही बीटीसी 12460 अभ्यर्थी शिक्षण कार्य कर सकेंगे।
सपा प्रमुख अखिलेश से मिले बीटीसी अभ्यर्थी
बीटीसी 12460 शिक्षक भर्ती संघ, उ0प्र0 के प्रतिनिधिमण्डल ने शुक्रवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात की। अभ्यर्थियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के
आदेश के अनुपालन के लिए सहायक अध्यापको को नियुक्ति पत्र दिए जाने के संदर्भ में
सहयोग किए जाने की मांग की।