शिक्षामित्रों ने की पद सुरक्षित करने की मांग, हाईकोर्ट ने कहा कि याचिका पर निर्णय के अधीन रहेगी नियुक्तियां
सहायक अध्यापक पद से हटाए गए एक लाख 65 हजार शिक्षामित्रों ने सहायक अध्यापक भर्तियों में अपने लिए पद सुरक्षित रखने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। मांग की गई है कि आगामी भर्तियों में उनके लिए पद सुरक्षित रखे जाएं। याचिका की सुनवाई 22 मार्च को होगी। ऐसे ही मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट की खण्डपीठ कर रही है।
आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन कुशीनगर की याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी ने भर्ती को याचिका के निर्णय की विषयवस्तु करार दिया है।याची अधिवक्ता का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों का समायोजन अवैध मानते हुए रद्द कर दिया है किंतु समायोजित शिक्षामित्रों को लगातार दो वर्षों में टीईटी सहित सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति योग्यता हासिल करने का मौका दिया है।
राज्य सरकार और केंद्र सरकार के शासनादेश और संशोधन कानून के चलते शिक्षामित्रों को योग्यता हासिल करने के बाद नियुक्ति देने की व्यवस्था की गयी है। याची एसोसिएशन की आशंका जताई है कि यदि शिक्षकों के सभी पदों को भर लिया गया तो भविष्य में योग्यता हासिल करने के बाद भी उनको नियुक्ति पाने का अवसर नहीं मिलेगा। जिससे उनके अधिकारों का हनन होगा। फिलहाल लखनऊ खण्डपीठ ने शिक्षक भर्ती पर 2017 टीईटी परिणाम की खामियों के चलते सहायक अध्यापक भर्ती रोक दी है।