Monday, January 29, 2018

स्कूल न खुलने पर शिक्षिका ने अधिककारी से की शिकायत, प्रधानाध्यापक व उसके बेटे ने पटक पटककर मारा

आजमगढ़ में शिक्षा के मंदिर में एक शर्मसार करने वाली घटना घटी। जिसे सुनकर कोई भी चौंक जाएगा। यहां एक महिला शिक्षामित्र को स्कूल ने खुलने पर प्रधानाध्यापक की एबीएसए से शिकायत करना मंहगा पड़ गया।

शिकायत के कारण एबीएसए ने प्रधानाध्यापक को फटकार लगा दी। जिससे नाराज होकर प्रधानाध्यापक और उसके बेटे ने शिक्षामित्र को पटक पटककर पीटा। प्रधानाध्यापक का बेटा अपने साथ तमंचा लेकर स्कूल पहुंचा था। इसके बाद वो दोनों यही नहीं रूके उन्होंने उसकी ढाई माह की बेटी को भी चोट पहुंचाई।
मारपीट से दोनों मां बेटी घायल हो गए। शिक्षामित्र की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत डीएम ने जूनियर तक के सभी विद्यालयों को खोलने का निर्देश दिया था। 

निर्देश के बावजूद बंद था स्कूल

इसी क्रम में जिले के बरदह थाना क्षेत्र के नर्वे गांव में इस क्रम में बरदह थाने के नर्वे गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल में तैनात शिक्षामित्र सुधा सिंह पत्नी संतोष सिंह अपनी ढाई साल की बेटी को लेकर स्कूल पहुंची। स्कूल बंद होने पर प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश सिंह को फोन किया।

11 बजे तक स्कूल न खुलने पर सुधा ने एबीएसए मार्टीनगंज अवधेश सिंह को फोन किया। एबीएसए ने प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई। तब ओमप्रकाश सिंह अपने बेटे आलोक सिंह को लेकर स्कूल पहुंचे।


आरोप है कि शिकायत करने को लेकर उन लोगों ने सुधा सिंह से मारपीट की। इस दौरान आलोक के हाथ में तमंचा था। मारपीट में सुधा की ढाई माह की बेटी को भी चोट लगी।

घटना के संबंध में सीओ लालगंज संतोष सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। उधर इस संबंध में संपर्क करने पर एबीएसए मार्टीनगंज अवधेश सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke