Monday, July 3, 2017

डिग्री कॉलेजों में लागू होगा ड्रेस कोड

च्च शिक्षण संस्थानों में अब छात्र जींस, टी-शर्ट पहनकर नहीं आ सकेंगे। शासन ने कैंपस में अनुशासित माहौल बनाने के लिए ड्रेस कोड लागू करने का निर्देश दिया है। हालांकि, कॉलेजों को ये अधिकार रहेगा कि वे अपनी पसंद की ड्रेस लागू करेंगे।  डिग्री कॉलेजों में अभी तक ड्रेस कोड लागू नहीं था। हालांकि, गत शैक्षिक सत्र के अंत में शासन ने ये निर्देश जारी किया था कि शिक्षक या कर्मचारी कैंपस में जींस, टीशर्ट पहनकर नहीं आएंगे। बाद में ये आदेश वापस हो गया। अब नया सत्र शुरू हो गया है।
शासन की मंशा है कि छात्र विधिवत साधारण ड्रेस में कॉलेज आएं। शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया है कि नए सत्र से कॉलेजों में ड्रेस कोड लागू कराया जाए। शासन के निर्देश पर क्षेत्रीय उच्च शिक्षा विभाग रुविवि से संबद्ध नौ जिलों के सभी 498 डिग्री कॉलेजों को ड्रेस कोड लागू करने का पत्र जारी करेगा। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. आरपी यादव शासन की मंशा कॉलेज में पठन-पाठन और अनुशासन का माहौल बनाना है। 


ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke