Tuesday, July 6, 2021

इतिहास के पन्नों में 6 जुलाई

6 जुलाई की तारीख भारत की आजादी की लड़ाई के लिए एक अहम दिन था। भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में आज के दिन तब बड़ा मोड़ आया जब ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडियाके नाम से प्रसिद्ध बुद्धिजीवी, शिक्षाविद्, समाजकर्मी कारोबारी और राजनीतिज्ञ दादा भाई नौरोजी ब्रिटेन की संसद के लिए चुने गए। किसी भारतीय को ब्रिटिश संसद में अपनी आवाज उठाने का यह पहला मौका था। एक औपनिवेशिक राष्ट्र के लिए यह मौका बहुत दुर्लभ था जब उसे शासक वर्ग के सीधे बात करने का अवसर मिला।

व्यावहारिक नीतिशास्त्र के महान दार्शनिक पीटर सिंगर का जन्म आज के दिन 1945 में यानी छह जुलाई को हुआ था। व्यावहारिक नीतिशासत्र को नया आयाम देने वाले सिंगर को पशुओं के अधिकार और वैश्विक गरीबी के विश्लेषण के लिए खास तौर पर जाना जाता है। सिंगर को नारीवाद, पर्यावरणवाद और गर्भपात संबंधी अधिकारों की सूक्ष्म विवेचना के लिए भी जाना जाता है। सुभाष चंद्र बोस ने महात्मा गांधी को नेताजी पहली बार राष्ट्रपिता के नाम से संबोधित किया। आज ही के दिन जनसंघ के संस्थापक एवं प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता राजनीतिज्ञ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म हुआ। इसके अलावा भी भारतीय एवं विश्व इतिहास में आज के दिन बहुत कुछ हुआ, आइए एक नजर डालते हैं आज के इतिहास पर...

महत्वपूर्ण दिवस :- 

विश्व पशुजन्य रोग दिवस (World zoonoses day) 

1483रिचर्ड तृतीय इंग्लैंड के राजा बने.

1614 - बादशाह अकबर के प्रमुख राजपूत सरदार मान सिंह का निधन हुआ था.

1785 - संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए पैसा के रूप में डॉलर को सर्वसम्मति से चुना गया.

1787 पश्चिम बंगाल के शिवपुर में भारतीय वनस्पति उद्यान की स्थापना.

1837 –  समाजसुधारक  रामकृष्ण गोपाल भंडारकर का जन्म.

1854 - क्सन ने मिशिगन में अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी का पहला सम्मेलन आयोजित किया.

1859 - स्कॉटलैंड के धर्मगुरू और विख्यात खोजकर्ता डेविड लेविंगस्टन ने पहली बार इस धरती पर पैर रखा। जिसके बाद ब्रिटेन ने इस देश पर अधिकार कर लिया. ब्रिटेन को यहा जर्मनी और पुर्तग़ाल के आक्रमणों का सामना करना पड़ा.

1885लुई पाश्चर ने रेबिज के टीके का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इस खोज ने मेडिकल की दुनिया में एक क्रांति ला दी.

1892 - दादा भाई नौरोजी को ब्रिटेन की संसद में चुने जाने वाले प्रथम अश्वेत एवं भारतीय बने.

1894 - हिन्दी खड़ी बोली और भारतेन्दु युगके उन्नायक प्रताप नारायण मिश्र का निधन हुआ था.

1901जनसंघ के संस्थापक एवं प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता राजनीतिज्ञ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म.
1905प्रख्यात समाज सुधारक लक्ष्मीबाई केलकर का जन्म.

1906 - दूसरा जिनेवा सम्मेलन पूरा हुआ.

1923 - सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक की स्थापना.
1935 - तिब्बत के अध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का जन्म.
1944सुभाष चंद्र बोस ने महात्मा गांधी को नेताजी पहली बार राष्ट्रपिता के नाम से संबोधित किया.

1946 - महान नैतिक दार्शनिक पीटर सिंगर का जन्म.

1947 - सोवियन संघ में एके-47 राइफलों का निर्माण होना शुरू हुआ.

1954 - भारत की प्रथम महिला बैरिस्टर कार्नेलिया सोराबजी का निधन हुआ था.

1959वेल्लोर अस्पताल में पहली बार सफलतापूर्वक ओपन हार्ट सर्जरी हुयी.
1961 - मोजाम्बिक के निकट पुर्तगाल के जहाज में विस्फोट, 300 लोगों की मौत.
1964 अफ्रीका महाद्बीप का देश मलावी ब्रिटेन से आज़ाद हुआ और आज के दिन को इस देश का राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया.

1986बाबूजी के नाम से प्रसिद्ध भारतीय राजनेता जगजीवन राम का निधन.

1990 - इलेक्ट्रॉनिक फ्रंटियर फाउंडेशन की स्थापना की गई.

1997 - प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक चेतन आनंद का निधन.
2002 – 
  • अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अब्दुल कादिर की काबुल में हत्या.
  • भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति धीरूभाई अंबानी का निधन,
2005 – 
  • भारतीय वैज्ञानिक नौतम भट्ट का निधन हुआ था.
  • मैक्सिको में मानव का चालीस हज़ार वर्ष पुराना पदचिह्न मिला.
2006 - वर्ष 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद बंद किये गये नाथुला दर्रे को 44 वर्ष बाद को खोला गया.
2008 - 5000 साल पुराना शाही कब्रिस्तान दक्षिणी मिस्र में खोजा गया.
2009 - जद्रांका कोसोर क्रोएशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.
2012 - पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने 18 लोगों की हत्या की।
2013 - नाइजीरिया में आतंकवादियों ने स्कूल पर हमला करके 42 लोगों की हत्या की।
2014 - इजरायली वायु सेना ने गाजा पट्टी पर हमला किया जिसमे हमास के सात सदस्य मारे गए। 

ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke