Saturday, February 10, 2018

शिक्षा मित्रों की मौत की जांच कराए उप्र सरकार : सभापति

सपा के आनन्द भदौरिया ने दी 104 शिक्षा मित्रों की मौत की सूची
प्रदर्शन के दौरान नहीं हुई किसी शिक्षा मित्र की मौत
उत्तर प्रदेश में समायोजन निरस्त होने के विरोध में प्रदर्शन के दौरान शिक्षा मित्रों की हुई मौत पर विपक्ष की मांग पर सभापति ने सरकार से जांच करने का निर्देश दिया। उधर उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदर्शन के दौरान किसी भी शिक्षामित्र की मृत्यु होने से इनकार किया है। राज्य विधान परिषद के प्रश्न प्रहर में समाजवादी पार्टी के आनन्द भदौरिया ने पूछा था कि धरना प्र्दशन में कितने शिक्षामित्रों की मौत हुई थी। उनको कितना मुआवजा दिया गया था। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायवाल ने कहा कि किसी शिक्षामित्र की मौत नहीं हुई । श्री भदौरिया ने दावा किया था कि उनके पास मृतक 104 शिक्षा मित्रों की सूची है। सभापति रमेश यादव को सूची उपलब्ध कराते हुए उन्होंने जांच की मांग की तथा जिन शिक्षामित्रों को मानदेय नहीं मिल रहा है उनको मानदेय देने की मांग भी की। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार शिक्षा मित्रों को दस हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा है। सभापति श्री यादव ने सदस्य द्वारा 104 लोगों की उपलब्ध सूची की जांच कराने तथा जिन शिक्षामित्रों को मानदेय नहीं मिल रहा उनको मानदेय दिलवाये जाने के लिए सरकार को निर्देश दिये। 


ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke