Sunday, January 21, 2018

अब पदोन्नति पाने के लिए पास करनी होगी टीईटी परीक्षा

प्राथमिक स्कूलों से जूनियर स्कूलों में पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों की राह अब आसान नहीं होगी। पदोन्नति पाने के लिए उन्हें उच्च प्राथमिक (जूनियर) की शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करनी होगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जनपद निवासी बीएड टीईटी बेरोजगार संघ के प्रदेश महासचिव हरेंद्र सिंह की शिकायत पर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को इस संबंध में कड़े निर्देश जारी किए हैं।
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के सहायक अध्यापकों तथा प्रधानाध्यापकों को उच्च प्राथमिक (जूनियर) स्कूलों में पदोन्नति दे दी जाती है। पदोन्नति के मामले में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा था। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के शासनादेश 12 नवंबर 2014 तथा 24 अगस्त 2010 की भी अनदेखी की जा रही थी। इस मामले की शिकायत मैनपुरी निवासी बीएड टीईटी बेरोजगार संघ के प्रदेश महासचिव हरेंद्र सिंह ने 30 दिसंबर 2017 को मानव संशाधन विकास मंत्रालय दिल्ली से की थी।
सचिव मानव संसाधन विकास मंत्रालय दिल्ली आलोक जवाहर ने हरेंद्र की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए 17 जनवरी को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा परिषद राजप्रताप सिंह को निर्देश जारी करते हुए कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्राथमिक स्तर से शिक्षकों की पदोन्नति के मामले में 12 नवंबर 2014 तथा 24 अगस्त 2010 का पालन किया जाए।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के शासनादेश 12 नवंबर 2014 तथा 24 अगस्त 2010 के तहत उच्च प्राथमिक स्कूलों में उन्हीं शिक्षकों की तैनाती की जाए जो उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी परीक्षा पास हों।
प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों को बिना उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी परीक्षा पास किए ही पदोन्नति दी जा रही है। सचिव राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के निर्देश के बाद इस पर रोक लग जाएगी।
जानकारी तो मिली है लेकिन सचिव के इस संबंध में अभी निर्देश नहीं प्राप्त हुए हैं। निर्देश मिलते ही पदोन्नति प्रक्रिया में लागू किए जाएंगे।
विजय प्रताप सिंह, बीएसए मैनपुरी





:

ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke