Monday, January 22, 2018

मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का अधिकारियों द्वारा किए निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 13 बीएलओ का वेतन बाधित

महराजगंज - रविवार को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले भर में अधिकारियो ने बूथों का हकीकत को परखा। इस दौरान अनुपस्थित 13 बूथ लेवल अधिकारियों का वेतन बाधित किया गया। सुबह जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय धनेवा धनेई का किया। इस दौरान सभी बूथ लेविल अधिकारी मौजूद रहें। जिलाधिकारी ने सभी से फार्म भरने की स्थिति में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जबकि अपर जिलाधिकारी आरपी कश्यप द्वारा गए में बूथ संख्या 189 प्राथमिक विद्यालय खोस्टा मिठौरा में रामकेश्वर रैना (रोजगार सेवक) तथा संतोष कुमार (प्रेरक) अनुपस्थित मिले। इसके बाद अपर जिलाधिकारी बूथ संख्या 59 प्राथमिक विद्यालय गौनरिया बाबू पहुंचे, यहां सरिता देवी अनुपस्थित रहीं। एडीएम ने तीनों अनुपस्थित बीएलओं को वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। निचलौल, कार्यालय के अनुसार मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत विशेष अभियान का एसडीएम व तहसीलदार द्वारा किया गया। इस दौरान बूथों की जांच में कुल 10 बीएलओ अनुपस्थित मिले। जांच अधिकारियों ने अनुपस्थित बीएलओ को वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। उपजिलाधिकारी देवेश कुमार गुप्त ने क्षेत्र स्थित बूथ संख्या 120 से 141 तक निरीक्षण किया। निरीक्षण में बूथ संख्या 120 पूर्व माध्यमिक विद्यालय निचलौल पर गिरिजामणि गुप्ता व अखिलेश कुमार सिंह, बूथ संख्या 132 पर हरि लाल विश्वकर्मा, बूथ संख्या 134 से 136 प्राथमिक विद्यालय निचलौल पर जनार्दन प्रसाद, रामसनेही व अनुदेशक अनीता पटेल में अनुपस्थित पाई गई। इसी क्रम में तहसीलदार ने क्षेत्र के बूथ संख्या 122 प्राथमिक विद्यालय टिकुलहिया पर आंगनवाड़ी पुष्पा देवी, 123 प्राथमिक विद्यालय हरगांवां से शिवप्रसाद व बूथ संख्या 143 प्राथमिक विद्यालय कपरौली से अनीता देवी अनुपस्थित पाई गई । शेष बूथों पर बीएलओ काम करते पाए गए।


ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke