Wednesday, July 5, 2017

बैठक कर शिक्षकों ने किया विरोध

सैदपुर (गाजीपुर) : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक मंगलवार को नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर हुई। ब्लाक मंत्री इसरार अहमद सिद्दीकी ने कहा कि बिना पदोन्नति के समायोजन व स्थानांतरण गलत कदम है। पदोन्नति, समायोजन व स्थानांतरण का क्रम होना चाहिए। पहले उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति होना चाहिए। तत्पश्चात उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक व प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति करने के बाद स्थानांतरण कर समायोजन करना चाहिए। सरकार स्थानांतरण नीति 2017 में परिवर्तन नहीं करेगी तो सभी शिक्षक इसका विरोध करेंगे। ब्लाक अध्यक्ष कमलेश यादव ने कहा कि एक से 31 जुलाई तक चलने वाले स्कूल चलो अभियान से परिषदीय विद्यालयों में सितंबर तक नामांकन में 50 प्रतिशत इजाफा होता है। सितंबर की छात्र संख्या के अनुसार विद्यालयों पर सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए। बैठक में अभिषेक यादव, मोहन ¨सह, धनंजय यदुवंशी, सुभाष ¨सह यादव, उदयप्रताप, सुरेश यादव, लालचंद राम, सीताराम ¨सह यादव, वीरेंद्र सोनकर, अजीत सोनकर आदि मौजूद थे।


ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke