Sunday, July 2, 2017

वाराणसी में : शिक्षक की तरह डीएम ने बच्चों को पढ़ाया

वाराणसी : स्कूल खुलने के पहले दिन एलटी कालेज परिसर स्थित गोद लिए प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को सुबह जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र पहुंचे। डीएम के पहुंचते ही शिक्षक अवाक रह गए। डीएम शिक्षक की तरह पहले उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचे और बच्चों से छुट्टी में कहां-कहां घूमने गए, क्या-क्या किया, छुट्टी में क्या पढ़ाई की आदि के बारे में पूछा। इसके बाद बच्चों से जानवर समेत अन्य शब्दों की मीनिंग पूछी। बच्चों ने भी बड़ी शालीनता के साथ जवाब दिया। कुछ देर बाद प्राथमिक विद्यालय में गए। यहां भी बच्चों से जानकारी हासिल करने के बाद कक्षा तीन के बच्चे से गिनती पूछी, कक्षा चार-पांच के बच्चों से जल का पर्यायवाची पूछा। डीएम ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि जो बच्चा मन लगाकर पढ़ेगा और कक्षा में अच्छा नंबर लाएगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा। इसके बाद शिक्षकों को भी मन से पढ़ाने का निर्देश दिया। कोई भी परेशानी होने पर अवगत कराने, शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करने की सीख दी। शिक्षकों को परिसर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने विद्यालय में पौधरोपण किया। इस अवसर पर विद्यालय में वरुणापार के वार्ड अध्यक्ष बाबूलाल यादव समेत शिक्षक मौजूद थे।


ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke