Thursday, July 6, 2017

वाराणसी : जिले के 324 प्राथमिक स्कूल बनेंगे मॉडल

वाराणसी : जिले के सरकारी स्कूलों को संवारने, चमकाने की पहल शुरू कर दी गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय 324 परिषदीय स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने की तैयारी कर रहा है। हर न्याय पंचायत से तीन स्कूलों का चयन किया जाएगा। उन स्कूलों की मरम्मत, रंग रोगन के साथ ही वहां शौचालय, आरओ की व्यवस्था पर उसे अप टू डेट किया जाएगा। ये पहल बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव की ओर से की गई है।
बीएसए जयकरन यादव ने बताया कि जिले में 108 न्याय पंचायतें हैं। हर न्याय पंचायत से तीन-तीन प्राइमरी स्कूलों का चयन किया जाएगा। चयनित स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाया जाएगा। मॉडल स्कूल के तहत वहां की मरम्मत कराई जाएगी। रंग रोगन कराया जाएगा। बाउंड्री वाल से लेकर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। पेयजल के तहत वहां आरओ लगाया जाएगा। इन स्कूलों में बच्चों के लिए कुर्सी व मेज की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। जल्द ही इस पर काम शुरू कराया जाएगा।

ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke