उम्र दस वर्ष, प्रतिभा ऐसी की 48 पुस्तकों की कर डाली रचना –
उम्र-10 वर्ष। 48 पुस्तकों की रचना। दो वर्ल्ड रिकार्ड। सैकड़ों अन्य अवार्ड। अचंभित कर देने
वाला यह परिचय है, घोसियाना फैजाबाद निवासी मृगेंद्र राज का। जिंगलबेल स्कूल में कक्षा पांच का यह छात्र
इतिहास, भूगोल, विज्ञान, संविधान, अर्थशास्त्र के कठिन से कठिन प्रश्नों का जवाब दो वर्ष की आयु से ही देने लगा
था।
छह वर्ष की उम्र
तक उसकी कविताओं का संग्रह प्रकाशित हुआ और इस कृति की बिना पर मृगेंद्र को 2015 में यंगेस्ट पोएट आफ दि वर्ल्ड के खिताब से
नवाजा गया। हाल के ही कुछ महीनों के दौरान मृगेंद्र ने एक उपन्यास, एक काव्य संग्रह, नदियों के प्रदूषण की चिंता पर केंद्रित पुस्तक की रचना कर नौ चुनिंदा
विभूतियों की बायोग्राफी लिखकर अपनी चमत्कारिक प्रतिभा को पुख्ता किया है, पर बायोग्राफी लिखने की उसकी भूख नहीं मिटी है।
मृगेंद्र की ताजा तमन्ना प्रदेश के गैरिकवसनी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट
कर उनकी बायोग्राफी लिखने की है।
इस अवदान के फलस्वरूप नन्हें साहित्यकार को गत दिनों गोल्डेन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की ओर से यंगेस्ट मल्टी डाइमेंशनल राइटर आफ दि वर्ल्ड का खिताब हासिल हुआ है। मृगेंद्र के पिता राजेश पांडेय गन्ना विभाग में कर्मचारी हैं और मां शक्ति पांडेय स्ववित्तपोषित महाविद्यालय में शिक्षिका हैं। घर की माली हालत ठीक-ठाक है पर बेटे की चमत्कारिक प्रतिभा के अनुरूप अवसर मुहैया कराने की कोशिश में कई बार घर के अर्थशास्त्र को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
बेटे की प्रतिभा
से आह्लादित राजेश कहते हैं, मृगेंद्र की प्रतिभा का चमत्कार देखने वाले बहुत मिलते हैं पर उसकी रचनात्मकता
को मुकाम देने लायक सहयोग नहीं हासिल हो पा रहा है। फिलहाल, मल्टी डाइमेंशनल राइटर आफ दि वर्ल्ड के खिताब
से विभूषित होने पर मृगेंद्र को उप गन्ना आयुक्त उषा पाल एवं जिला गन्ना अधिकारी
हेमराज ङ्क्षसह के संयोजन में समारोहपूर्वक सम्मानित किया जाएगा।
मृगेंद्र ने लिखी चुनिंदा विभूतियों की भी बायोग्राफी
-कौटिल्य (प्रतिभा से चमत्कृत करने वाला बच्चा)-अनूप जलोटा (भजन गायक)
-तारा पाटकर (लोगों को भोजन देने की मुहिम चलाने वाले- महोबा निवासी)
-शायर अजमल सुलतानपुरी
-स्वामी श्रीधराचार्य (प्रख्यात रामकथा मर्मज्ञ)
-रायपुर के मेयर प्रमोद दुबे (पर्यावरण सरंक्षण के प्रतीक)
-भास्कर जोशी (इंदौर निवासी विश्व रिकार्डधारी बॉक्सर)
-मो. शरीफ (फैजाबाद निवासी हजार के करीब लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने वाले)
-जगतरतन (अभावग्रस्त एवं पिछड़े युवाओं को फिल्म जगत में अवसर उपलब्ध कराने वाले हरियाणा निवासी)
साभार दैनिकजागरण