Tuesday, May 18, 2021

उत्तर प्रदेश : कोविशील्ड की दूसरी डोज का शेड्यूल बदला

 


कोरोना टीकाकरण के तहत कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों के लिए दूसरी डोज लगवाने की नई तारीख का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

एक अप्रैल या इसके बाद कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों के लिए अब नई तारीख 12 सप्ताह बाद की दी गई है। अभी तक यह तारीख छह सप्ताह बाद की थी।

पहले से सूचना न होने की वजह से सोमवार को अपनी दूसरी डोज लेने पहुंचे लोगों को काफी समस्या हुई। उनको बताया गया कि अब उनको 84 दिन के हिसाब से ही आना है।

टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे लाभार्थियों ने हेल्पलाइन व कोविड कमांड सेंटर पर फोन करके भी इस बारे में जानकारी मांगी वहां से भी नए शेड्यूल के हिसाब से आने को कहा गया।

उनको बताया गया कि यह बदलाव पोर्टल में पहले ही किया जा चुका है। इसलिए वे कुछ नहीं कर सकते। दूसरी डोज के लिए अब लंबा इंतजार करना होगा।

स्वास्थ्य विभाग ने अचानक वैक्सीनेशन के शेड्यूल में बदलाव कर दिया। इसे लेकर दिन भर बहस चली कि बगैर की पूर्व सूचना के टीकाकरण कार्यक्रम में बदलाव क्यों किया गया।

 

इसके बाद देर शाम स्वास्थ्य विभाग ने नया कार्यक्रम जारी कर दिया। जिन लोगों ने 1 अप्रैल को कोविशील्ड की पहली डोज ली है उन्हें दूसरी खुराक के लिए 24 जून तक इंतजार करना होगा।

इसी प्रकार 1 मई वाले 24 जुलाई को दूसरी डोज लगवा सकेंगे। अगली सभी तारीख पर पहली डोज लेने वालों की तारीखें क्रमबद्ध तरीके से आगे बढ़ती रहेंगी।

यह परिवर्तन केवल कोविशील्ड वैक्सीन के लिए किया गया है। जबकि कोवाक्सिन पूर्व की भांति लगाई जाती रहेगी।

जानिए कब लगी और कब लगेगी

पहली डोज दूसरी डोज

1 अप्रैल 24 जून

2 अप्रैल 25 जून

3 अप्रैल 26 जून

4 अप्रैल 27 जून

5 अप्रैल 28 जून

6 अप्रैल 29 जून

7 अप्रैल 30 जून

8 अप्रैल 1 जुलाई

9 अप्रैल 2 जुलाई

10 अप्रैल 3 जुलाई

11 अप्रैल 4 जुलाई

12 अप्रैल 5 जुलाई

13 अप्रैल 6 जुलाई

14 अप्रैल 7 जुलाई

15 अप्रैल 8 जुलाई

16 अप्रैल 9 जुलाई

17 अप्रैल 10 जुलाई

18 अप्रैल 11 जुलाई

19 अप्रैल 12 जुलाई

20 अप्रैल 13 जुलाई

21 अप्रैल 14 जुलाई

22 अप्रैल 15 जुलाई

23 अप्रैल 16 जुलाई

24 अप्रैल 17 जुलाई

25 अप्रैल 28 जुलाई

26 अप्रैल 19 जुलाई

27 अप्रैल 20 जुलाई

28 अप्रैल 21 जुलाई

29 अप्रैल 22 जुलाई

30 अप्रैल 23 जुलाई

1 मई 24 जुलाई

2 मई 25 जुलाई

3 मई 26 जुलाई

4 मई 27 जुलाई

5 मई 28 जुलाई

6 मई 29 जुलाई

7 मई 30 जुलाई

8 मई 31 जुलाई

9 मई 1 अगस्त

10 मई 2 अगस्त

11 मई 3 अगस्त

12 मई 4 अगस्त

13 मई 5 अगस्त

14 मई 6 अगस्त

15 मई 7 अगस्त

16 मई 8 अगस्त

17 मई 9 अगस्त

18 मई 10 अगस्त

19 मई 11 अगस्त

20 मई 12 अगस्त

21 मई 13 अगस्त

22 मई 14 अगस्त

23 मई 15 अगस्त

24 मई 16 अगस्त

25 मई 17 अगस्त

26 मई 18 अगस्त

27 मई 19 अगस्त

28 मई 20 अगस्त

29 मई 21 अगस्त

30 मई 22 अगस्त

31 मई 23 अगस्त

स्लॉट बुक होने के बावजूद वैक्सीन न लगने पर हंगामा

राजेंद्र नगर यूएचसी पर स्लॉट मिलने के बावजूद टीका नहीं लगने पर सोमवार को लोगों ने हंगामा किया। हंगामा बढ़ने पर पुलिस को व्यवस्था संभालनी पड़ी। अस्पताल प्रशासन का कहना था कि वैक्सीन खत्म हो गई है। वहीं लोगों का कहना था कि वैक्सीन के हिसाब से ही स्लॉट मिलता है। वैक्सीन खत्म होने की बात कहना गलत है। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने लोगों को मंगलवार के लिए पर्ची लिखकर दी तब जाकर मामला शांत हुआ।

15637 लोगों ने टीका लगवाया

सोमवार को टीकाकरण के प्रतिशत में बढ़ोतरी दर्ज की गई। एक दिन में 15637 लोगों ने टीका लगवाया। वैक्सीनेशन में युवाओं का उत्साह सबसे अधिक रहा। 45 साल से कम उम्र की श्रेणी में 9748 लोगों ने टीका लगवाया। सोमवार को टीकाकरण केन्द्रों पर कुछ गहमा गहमी भी रही। वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने आए 45 साल से ऊपर के लोगों को बताया गया कि नियमों में बदलाव कर दिया गया है। जिन लोगों को 6 से 8 सप्ताह के बाद वैक्सीन की दूसरी खुराक लगनी थी वह अब 12-16 सप्ताह बाद लगेगी। इससे लोग काफी नाराज हुए कर्मियों से भिड़ गए। मामला अफसरों तक पहुंचा तो उन्होंने बताया कि यह पोर्टल से किया गया है। केवल कोवाक्सिन लगवाने वालों को ही दूसरी डोज दी गई।



साभार 

ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke