Sunday, May 3, 2020

पैरानॉर्मल डे

Paranormal Day

भूत, प्रेत, उडन तशतरी आदि ऐसे विषय है जिसको विज्ञान नही मानता। लेकिन कभी कभी ऐसी घटनाएं हमारे साथ ऐसी हो जाती है, जिसका कारण हम समझ नही पाते और हमे भी लगने लगता है कि कुछ तो है ?
हमारे बुर्जुगो के पास आपको ऐसे किस्से मिल जायेगे।हमारी प्राचीन किताबो मे भी इस तरह की कहानिया है। संसार की करीब करीब सभी सभ्यताओ मे यह कहानिया है। यही नही आज भी बहुत से ऐसे लोग है जो ना केवल इन पर विश्वास करते है बल्कि उनमे से कई तो खुद इस तरह की घटना के साक्षी होने का दावा करते है।
यह सभी लोग 03 मई के दिन को पैरानॉर्मल डे के रुप मे मनाते है। इस दिन वह अपने अनुभवो को शेयर करते है।


ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke