Monday, July 12, 2021

इतिहास के पन्नों में 12 जुलाई


इतिहास में 12 जुलाई का दिन कई अच्छी बुरी घटनाओं का साक्षी है। देश में निर्मित पहला वाष्प जहाज डायना कलकत्ता (अब कोलकाता) में लांच हुआ। रूस के तत्कालीन राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने सोवियत कम्युनिस्ट पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की। 1.7 अरब लोगों ने फ्रांस और ब्राजील के बीच हुए फुटबॉल विश्वकप का फाइनल देखा। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 12 जुलाई की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं...
100 ईसा पूर्व - रोमन सम्राट जूलियस सीजर का जन्म.
1096 - पीटर द हर्मिट के नेतृत्व में क्रूसेडर बुल्गारिया के सोफिया पहुँचे.
1290 - इंग्लैंड के सम्राट एडवर्ड प्रथम के आदेश पर यहूदियों को बाहर निकाला गया.
1346 - लक्जमबर्ग के चार्ल्स चतुर्थ को रोमन साम्राज्य का शासक चुना गया.
1489 - दिल्ली के सुल्तान बहलोल खान लोदी का निधन.
1543 - इंगलैंड के राजा हेनरी अष्टम ने छठी एवं अंतिम पत्नी कैथरीन पार के साथ विवाह किया.
1673 - नीदरलैंड और डेनमार्क के बीच रक्षा संघि पर हस्ताक्षर हुए.
1674- शिवाजी ने ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ मित्रता के अनुबंध पर हस्ताक्षर किया.
1690 - विलियम ऑफ आॅरेंज के नेतृत्व में प्रोटेस्टेंटों ने रोमन कैथोलिक सेना को पराजित किया.

1704 - स्टानिस्लाव लेस्जसिन्स्की पोलैंड का राजा बनाया गया.

1730 - लोरेन्जो कॉर्सिनी को पोप क्लेमेंस बारहवीं के रूप में चुना गया.

1774 - कार्लिस्ले, पेनसिल्वेनिया के नागरिक, आजादी के प्रतीकात्मक घोषणापत्र को पास किया.

1776 – इंगलैंड की रायल नौसेना के एक नाविक कप्तान जेम्स कुक ने अपनी तीसरी समुद्री यात्रा शुरु की.

1794 - होरैतियो नेल्सन कोर्सिका में काल्वी में एक ब्रिटिश सेना के ऑपरेशन में अपनी दाहिनी आंखों में दृष्टि खो दी.

1799 - रणजीत सिंह ने भांगी मिस्ल से लाहौर का कब्जा किया, सिख साम्राज्य की स्थापना और पंजाब के महाराजा बनने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था

1801 - अल्जीसिरास की लड़ाई में ब्रिटेन ने फ्रांस और स्पेन को पराजित किया.
1812 - जनरल हुल के नेतृत्व में अमेरिकी सेना ने कनाडा पर हमला किया.
1823 - देश में निर्मित पहला वाष्प जहाज डायना कलकत्ता (अब कोलकाता) में लांच हुआ.
1862 - अमेरिकी कांग्रेस ने मेडल ऑफ ऑनर को प्राधिकृत किया.

1874 - ओन्टारियो कृषि कॉलेज की स्थापना की गयी.

1879 - बुल्गारिया में नेशनल गार्ड्स यूनिट की स्थापना हुई थी.

1895 - हिन्दी के प्रसिद्ध उपन्यास लेखक दुर्गा प्रसाद खत्री का जन्म हुआ था.

1909 - हिन्दी फ़िल्मों के निर्देशक बिमल राय का जन्म हुआ था.

1912 -'क्वीन एलिजाबेथ' अमेरिका में प्रदर्शित होने वाली पहली विदेशी फिल्म बनी.
1918- टोकायाम की खाड़ी में जापानी युद्धपोत में विस्फोट, 500 मरे.
1935 - बेल्जियम ने तत्कालीन सोवियत संघ को मान्यता दी.
1939 - त्रिनिदाद और टोबैगो रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना हुई.
1943- प्रोचोरोवका की लड़ाई में रूस ने नाजियों को हराया, 12000 मरे.
1949 - महात्मा गाँधी की हत्या के बाद आरएसएस पर लगाए गए प्रतिबन्ध को सशर्त हटाया गया..
1957 - अमेरिकी सर्जन लेरोय इ बर्नी ने बताया कि धुम्रपान और फेफड़े के कैंसर में सीधा संबंध होता है.
1960 - भागलपुर और रांची यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई.

1966 - इंदिरा गांधी ने मॉस्को का दौरा किया.

1967 - यूनानी सैन्य शासन ने अपनी नागरिकता के 480 यूनानी टुकड़े किए.

1970 - अलकनंदा नदी में आई भीषण बाढ़ ने 600 लोगों की जान ली.

1972 - गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई का जन्म  मदुरै, तमिलनाडु, भारत में हुआ था.

1973 - आज ही के दिन अमेरिका के नेशनल पर्सनेल रिकॉर्ड्स सेंटर के ऑफिस में आग लगी थी.

1975 - साओ तोमे और प्रिंसेपी ने पुर्तगाल में स्वतंत्रता की घोषणा की.

1976 - बारबरा जॉर्डन एक राजनीतिक सम्मेलन के लिए सबसे पहले अफ्रीकी-अमेरिकी थे.

1982- 

  • प्रख्यात साहित्यिक संस्था प्रसाद परिषदके भूतपूर्व सभापति विश्वनाथ प्रसाद मिश्र का निधन हुआ था.

  • चेकर मोटर्स निगम ऑटोमोबाइल ने अपना उत्पादन बंद किया.

  • भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल का जन्म.

1989 - दक्षिण कोरिया के सियोल में लोटे वर्ल्ड एडवेंचर खोला गया.
1990 - रूस के तत्कालीन राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने सोवियत कम्युनिस्ट पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की.
1993 - जापान में 7.8 तीव्रता वाले भूकंप से160 मरे.
1994 - फ़िलिस्तीनी मुक्ति संगठन के अध्यक्ष यासर अराफात 27 वर्षों का निर्वासित जीवन जीने के बाद गाजा पट्टी में आये.

1997- नोबल पुरस्कार से सम्मानित मलाला युसुफजई का पाकिस्तान में जन्म.

1998 - 1.7 अरब लोगों ने फ्रांस और ब्राजील के बीच हुए 16वें फुटबॉल विश्वकप का फाइनल देखा. फ़ाइनल में फ़्रांस ने ब्राजील को 3-0 से हराया.
1999 - हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता राजेंद्र कुमार का निधन.
2001 - भारत और बंगलादेश अगरतला और ढाका के बीच 'मैत्री' बस सेवा प्रारम्भ.
2003 - उत्तर और दक्षिण कोरिया परमाणु हथियार मुद्दे पर बातचीत के लिए सहमत.
2005 - मशहूर क्रिकेट अंपायर डेविड शेफडऱ् ने सन्न्यास लिया.
2006 - इस्रायल ने अपने दो सैनिकों के बंधक बनाये जाने के बाद लेबनान पर हमला किया.
2012- 
  • विश्व प्रसिद्ध पहलवान और हिन्दी फिल्मों के अभिनेता दारा सिंह का निधन
  • सीरियाई सेना द्वारा 200 लोगों ट्रेम्से में मारे गए.

2013 -हिन्दी फिल्मों के जाने माने नायक, खलनायक और चरित्र अभिनेता प्राण का निधन

ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke