Tuesday, July 13, 2021

इतिहास के पन्नों में 13 जुलाई



इतिहास में 13 जुलाई का दिन भारत के लिए गम और उदासी से भरी एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। दरअसल यह जुलाई महीने का दूसरा दुखद दिन है। 2006 में 11 जुलाई को लोकल ट्रेन में बम धमाके हुए थे और वर्ष 2011 में 13 जुलाई के दिन मुंबई के तीन इलाकों झावेरी बाजार, ओपेरा हाउस और दादर में बम धमाके हुए। इन धमाकों की सिहरन ने एक बार फिर देश की आर्थिक राजधानी को घेर लिया। इस हादसे में 26 लोगों की जान चली गई और 130 से अधिक लोग घायल हुए। देश दुनिया के इतिहास में 13 जुलाई की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है...

1534 – ऑटोमन सेना ने उत्तर पश्चिमी फारस में ताबरिज पर कब्जा किया.
1645 – अलेक्सेई रोमानोव अपने पिता माइकल की जगह रूस के शासक बने.
1771 – ब्रिटेन के विख्यात नाविक जेम्ज़ कुक की पृथ्वी के दक्षिणी गोलार्ध की ऐतिहासिक खोज-यात्रा तीन वर्ष के बाद समाप्त हुई.
1772 – कैप्टन जेम्स कुक ने दक्षिणी सागर की दूसरी यात्रा शुरु की.

1787 - संयुक्त राज्य अमेरिका की कांग्रेस उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के लिए नियमों को नियंत्रित करने के लिए नॉर्थवेस्ट अध्यादेश की पुष्टि की.

1803 – राजा राम मोहन राय और अलैकजेंडर डफ ने पांच छात्रों के साथ स्कॉटिश चर्च कॉलेज शुरु किया.
1832 – हेनरी स्कूलक्रॉफ्ट ने मिनेसोटा में मिसीसिपी नदी के स्रोत की खोज की.

1863 - न्यूयार्क में सिविल वार ड्रॉफ्ट के विरोधियों के दंगे में एक हजार से अधिक लोग घायल हुए.

1878 - बर्लिन कांग्रेस ने यूरोपीय शक्तियों के बीच बाल्कन देशों का बँटवारा किया.

1879 - बुल्गारिया में नेशनल गाडर्स यूनिट की स्थापना हुई.

1882 – रूस में ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण 200 लोगों की मौत हो गई.
1892 - मशहूर शास्त्रीय गायिका केसरबाई का जन्म.कम उम्र से हीं उन्होंने संगीत की शिक्षा लेनी शुरु कर दी.जयपुर के अतरौली घराने के उस्ताद अल्लादिया खां की शिष्या रही.1930 से पेशेवर रुप से गाना शुरु किया.उनके गीत को अन्तरिक्ष यान वायजर 1 और 2 की मदद से अन्तरिक्ष में भेजा गया.1953 में संगीत नाटक अकादमी सम्मान और 1969 में पद्ममभूषण से नवाजा गया.रवीन्द्रनाथ टैगोर ने 'सुरश्री' की उपाधि दी.1977 में उनका निधन हो गया.
1887 – स्कॉटलैंड में दूसरा रेल पुल शुरु हुआ जिसका प्रयोग आज भी जारी है.
1897 – मारकोनी ने बेतार संदेश के लिए अमेरिकी पेटेंट हासिल किया.
1905 – बांग्ला साप्ताहिक संजीवनी द्वारा पहली बार ब्रिटिश सामानों की होली जलाने का सुझाव दिया गया.
1908 – लंदन में चौथा आधुनिक ओलंपिक खेल शुरु हुआ.
1918 – टोकायाम की खाड़ी में जापानी युद्धपोत में विस्फोट हुआ। जिसमें 500 लोगों की मौत हुई.
1923 – कैलिफोर्निया के शहर लॉस एंजिलिस में माउंट हिल्स के पास जमीन की कीमतों को बढ़ाने के लिए प्रचार के मकसद से ‘Hollywood’ लिखा गया था.
1929 – क्रांतिकारी जतिंद्रनाथ ने अपनी ऐतिहासिक भूख हड़ताल शुरु की.
1930 - फीफा विश्व कप की शुरुआत हुई.उरुग्वे में 30 जुलाई तक गए मुकाबले में विश्व कप उरुग्वे ने जीता था. 

1932 - ब्रिटिश और फ्रेंच सरकार ने लॉज़ेन में दोस्ती पर समझौता किया.

1945 – मैक्सिको मरुस्थल में पहला परमाणु बम परिक्षण के लिए लाया गया.
1954 – अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जेनेवा में वियतनाम के बँटवारे पर सहमत हुए.

1971 - मोरक्को के बागी नेताओं को मौत की सजा दी गई थी.

1974 – हेडिंग्ले में भारत ने अपना पहला वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला.
1977 – आपातकाल के दौरान भारत रत्न, पद्म विभूषण आदि जैसे लोक सम्मान वापस लिये गये.

1998 - 

  • भारत के लिएंडर पेस ने हॉल आफ़ फ़ेम टेनिस चैंपियनशिप में अपने जीवन का प्रथम ए.टी.पी. ख़िताब जीता.

  • ब्राजील ने सी.टी.बी.टी. एवं एन.पी.टी. पर हस्ताक्षर किया.

2000 – 

  • फिजी में महेन्द्र चौधरी समेत 18 बंधक रिहा.

  • अमेरिका और वियतनाम ने बड़े व्यापार अनुबंध पर हस्ताक्षर किया.

2004 – रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने साइबेरिया और देश के सुदूर पूर्ववर्ती इलाकों के विकास के लिए भारत से और मज़बूत संबंधों की इच्छा जताई.
2006 – परमाणु बम निर्माण सम्बन्धी ईरान मामला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सुपुर्द.
2008 – अमेरिका में ग्रीन पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व डेमोक्रेट सिंथिया मैक्किनी को अपना उम्मीदवार बनाया.
2011 – देश की आर्थिक राजधानी मुंबई तिहरे बम धमाकों से दहल उठी थी। ये धमाके मुंबई के झवेरी बाजार, ओपेरा हाउस और दादर में हुए थे.

ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke