विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस
(डब्ल्यूडीसीडी) वर्ष 1995 से
मनाया जा रहा है. इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग से बंजर और सूखे के प्रभाव का
मुकाबला करने के लिए जन जागरुकता को बढ़ावा देना है. वर्ष 1994 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने
प्रस्ताव ए/आऱईएस/49/115 में
बंजर औऱ सूखे से जुड़े मुद्दे पर जन जागरुकता को बढ़ावा देने और सूखे और/या
मरुस्थलीकरण का दंश झेल रहे देशों खासकर अफ्रीका में संयुक्त राष्ट्र के
मरुस्थलीकरण रोकथाम कन्वेंशन के कार्यान्वयन के लिए विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम और
सूखा दिवस की घोषणा की.