Monday, June 14, 2021

इतिहास के पन्नों में 14 जून


इतिहास में 14 जून की तारीख कई महान व्यक्तियों के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है, जिनमें सिनेमा से लेकर खेल, संगीत और राजनीति के देश विदेश के कई धुरंधर शामिल हैं। इनमें भारतीय सिनेमा को मुगल-ए-आजम जैसी कालजयी फिल्म देने वाले के आसिफ, टेनिस की दुनिया में अपनी एक खास जगह रखने वाली जर्मनी की स्टेफी ग्राफ, शास्त्रीय संगीत की महान फनकार हीराबाई बारोदकर शामिल हैं। राजनीति के मैदान के धुरंधरों की बात करें तो अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का जन्म भी 14 जून को ही हुआ था और अर्जेंटीना के क्रांतिकारी नेता चेग्वेरा का जन्मदिन भी 14 जून ही है। 
देश दुनिया के इतिहास में 14 जून की तारीख पर दर्ज कुछ और घटनाएं इस प्रकार हैं...
महत्वपूर्ण दिवस :- 
  • विश्व रक्तदान दिवस
  • झंडा दिवस (अमेरिका)
  • बाल्टिक स्वतंत्रता दिवस (अमेरिका)
  • शोक और स्मरणोत्सव दिवस एस्टोनिया
  • शोक और आशा दिवस लिथुआनिया
  • दमित लोगों के लिए स्मृति दिवस आर्मेनिया
  • स्वतंत्रता दिवस मलावी
  • मुक्ति दिवस (फ़ॉकलैंड द्वीप और दक्षिण जॉर्जिया और दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह)
1595 - गुरु हरगोविंद सिंह - सिक्खों के छठे गुरु का जन्म.
1634 - रूस और पोलैंड के बीच पोलियानोव शांति समझौते पर हस्ताक्षर हुए.
1658 - ड्यून्स के युद्ध में ब्रिटिश और फ्रांसीसी सेना ने स्पेन को हराया.
1775 - अमेरिकी सेना की स्थापना हुई.
1777 - अमेरिकी कांग्रेस ने एक बैठक में देश के लिए 13 लाल और सफेद धारियों वाले नये झंडे का स्वरूप निर्धारित किया। इस दिन को 1885 से अमेरिका में झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है। संयुक्त राज्य के प्रतीक के तौर पर झंडे की नीली सतह पर 13 सफे़द तारे अंकित थे, जिनकी संख्या में बाद में अमेरिकी संघ में नये राज्य जुड़ने के साथ बदलती रही.
1872 - ट्रेड यूनियनों कनाडा में वैध किया गया.
1880 - वैज्ञानिक सतीश चंद्र दासगुप्ता का जन्म.
1900 - 
  • रीचस्टैग ने एक नए कानून को मंजूरी दी, जिससे इंपीरियल जर्मन नौसेना के विस्तार की अनुमति प्रदान की गयी।
  • हवाई क्षेत्र अमरीकी राष्ट्र का हिस्सा बना.
1901 - पहली बार गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
1905 - प्रसिद्ध संगीत साधिका हीराबाई बारोदकर का जन्म.
1907 - नॉर्वे में महिलाओं को मतदान का अधिकार मिला.
1917 - 
  • इंग्लैंड पर जर्मनी का पहला हवाई हमला, पूर्वी लंदन में 100 से ज्यादा लोगों की मौत.
  • इंग्लैंड पर जर्मनी का पहला हवाई हमला,पूर्वी लंदन में सौ से ज्यादा लोगों की मौत.
1920 -  प्रसिद्ध जर्मन दार्शनिक एवं इतिहासकार मैक्स वेबर का निधन.
1922 - 
  • फिल्म मुगल-ए-आजमके निर्देशक के आसिफ का जन्म.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति वारेन जी. हार्डिंग ने रेडियो पर अपना पहला भाषण दिया.
1928- अर्जेंटीना के क्रांतिकारी नेता चे ग्वेरा का जन्म। इन्होंने क्यूबा में 1959 में हुए तख्तापलट में अहम योगदान दिया था.
1934 - ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में हिटलर और मसोलिनी की मुलाकात.
1940 - 
  • दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जर्मन तानाशाह हिटलर के नेतृत्व में पश्चिमी यूरोप पर तकरीबन एक महीने तक हवाई हमले करने के जर्मन सेना ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में घुसी.
  • नाजियों ने विजित देश पोलैंड में यातना शिविर खोला.
1945 - 
  • वायसराय लार्ड वावेल ने भारत के शीर्ष राजनीतिक नेताओं से मिलने की इच्छा जाहिर की और इस दौरान जो नेता जेलों में बंद थे, उन्हें रिहा कर दिया गया.
  • एक विजय परेड रंगून में आयोजित किया गया.
1946 - अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जन्म.
1947 - कांग्रेस कार्य समिति ने भारत विभाजन के लिए माउंटबेटन योजना की प्रस्ताव स्वीकृति को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के समक्ष रखा.
1949 - 
  • अमेरिका ने पहली बार अल्बर्ट द्वितीय नाम के बन्दर को सफलतापूर्वक अन्तरिक्ष में भेजा था. वह 134 किमी की ऊंचाई तक जाने में सफल रहा.हलाकि पैराशूट से जुडी एक समस्या के कारण वापस आते वक्त उसकी मौत हो गई.
  • वियतनाम का गठन हुआ.
1951 - दुनिया के पहले व्यावसायिक कम्प्यूटर यूनिवैक-1 को वाशिंगटन में प्रदर्शित किया गया.आठ फीट ऊँचे और सात फीट चौड़े युनिविक-1 को रेमिंग्टन रैड कार्प ने बनाया था.इसके जरिये गणितीय कार्य आसानी से किए जाते थे.
1958 - डॉ सी.वी. रमन को क्रेमलिन में लेनिन शांति पुरस्कार प्रदान किया गया.
1961  - प्रसिथ भारतीय भौतिक वैज्ञानिक कार्यमाणिवकम श्रीनिवास कृष्णन का निधन हुआ था.
1962- फ्रांस की राजधानी पेरिस में यूरोपीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की स्थापना की गई जिसका नाम बाद में बदल कर यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी कर दिया गया.
1969 - जर्मनी की टेनिस स्टार स्टेफी ग्राफ का जन्म। उन्होंने अपने करियर में 22 ग्रैंडस्लम जीते.
1980- अर्जेंटीना के सैनिकों ने ब्रिटिश सेना के समक्ष फोकलैंड द्वीप में आत्मसमर्पण कर दिया.
1999 - थाबो मबेकी दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति निर्वाचित.
2001 - 
  • जांच आयोग ने दीपेन्द्र को ही शाही परिवार का हत्यारा बताया.
  • चीन, रूस, कजाकिस्तान, किरगीस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान ने संघाई सहयोग संगठन (एससीओ) बनाया.
2004 - पंचशील सिद्धान्त की 50वीं वर्षगांठ पर बीजिंग में अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार हुआ
2005 - माइकल जैक्सन बच्चों के साथ यौन दुर्व्यवहार से जुड़े दस मामलों में बरी.
2007 - चीन के गोवी रेगिस्तान में पक्षीनुमा विशाल डायनसोर के जीवाश्म मिले.
2008 -
  • केन्द्र सरकार ने अलग गोरखालैंण्ड राज्य के निर्माण की सम्भावना को ख़ारिज किया। राजस्थान के बाँसवाड़ा ज़िले में 96 मीट्रिक टन की सोने की ख़ान का पता चला.
  • चीन के उत्तरी प्रान्त शांग्झी में एक कोयला खादान में विस्फोट में 27 लोग घायल हुए.
  • नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेन्द्र ने नारायणहिती महल ख़ाली किया.
  • आज ही के दिन राजस्थान के बाँसवाड़ा ज़िले में 96 मीट्रिक टन की सोने की ख़ान का पता चला.
2012 - विशाखापत्तनम में भारतीय इस्पात संयंत्र में विस्फोट से 11 लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गये.

ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke