Monday, May 17, 2021

इतिहास के पन्नों में 17 मई



17 मई भारत और देश दुनिया के इतिहास में कई कारणों से अहम है। भारतीय खेल जगत के इतिहास में यह दिन स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। इसी दिन भारत के मुक्केबाजों ने साल 2010 में कॉमनवेल्थ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सभी छह स्वर्ण पदक जीत लिए थे। इसके अलावा ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारतीय कपड़ा उद्योग को बर्बाद करने के लिए बुनकरों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए थे। 17 मई की घटनाओं का सिलसिलेबार ब्योरा इस प्रकार से है...

महत्वपूर्ण दिवस :- 

1498 पुर्तगाल का प्रसिद्ध खोजी नाविक वास्कोडिगामा पहली बार कालीकट के निकट पहुंचा।

1540 – हरदोई में हुई कन्नौज की लड़ाई में शेरशाह ने हुमांयू को हराया.

1749 – प्रसिद्ध कायचिकित्सक तथा ‘चेचक’ के टीके के आविष्कारक एडवर्ड जेनर का जन्म हुआ.

1756 - ब्रिटेन ने फ्रांस के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की.

1769 - ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल के कपड़ा उद्योग को बर्बाद करने के लिए बुनकरों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए.
1792 - न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज की स्थापना की गई.24 शेयर दलालों ने वाल स्ट्रीट पर बटनवुड समझौते पर हस्ताक्षर किए.बाद में 8 मार्च 1817 को नाम बदलकर न्यूयार्क स्टाक एंड एक्सचेंज बोर्ड किया गया.

1857 – बहादुर शाह द्वितीय मुगल सम्राट घोषित हुए।

1865 – विश्व संचार दिवस मनाने की शुरुआत हुई।

1884 – अलास्का अमेरिका का हिस्सा बना.

1928 – नौवें आधुनिक ओलंपिक खेलों की एम्स्टर्डम में शुरुआत हुई.
1933 - क्रन्तिकारी स्वतन्त्रता सेनानी महावीर सिंह राठौड़ का निधन.

1951 - देश के मशहूर गजल गायक पंकज उधास का जन्म हुआ.

1970 - थोर हेयरडाल ने इसी दिन मोरक्को से यात्रा की शुरुआत की और अटलांटिक महासागर को 57 दिनों में पार कर लिया.
1973 - विश्व संचार दिवस मनाने की शुरुआत हुई.17 मई 1865 को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना की स्मृति में विश्व दूरसंचार दिवस के रूप में जाना जाता था। वर्ष1973 में मैलेगा-टोर्रीमोलिनोन्स में एक सम्मेलन के दौरान इसे घोषित किया गया।

1974 - आयरलैंड के डबलिन और मोनाघन में बम धमाके में 28 लोग मारे गए ।
1975 – आयरलैंड के डबलिन और मोनाघन में बम धमाके में 28 लोग मारे गए।

1976 – जापानी महिला श्रीमती जुनको तैबेई माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला बनी।

1978 - मशहूर कॉमेडियन चार्ली चैपलिन का चुराया हुआ ताबूत खोज लिया गया. चार्ली की मौत स्विटजरलैंड में 1977 में हुई थी. उन्हें मरने के बाद जेनेवा झील के पास दफनाया गया था. लेकिन दो चोर ने उनके ताबूत को वहां से खोद कर चुरा लिया और उसके बदले उनके परिवार से चार लाख पाउंड की मांग करने लगे.

1983 – इजरायल और लेबनान के बीच शांति संधि पर हस्ताक्षर हुआ।

1987 – सुनील गावस्कर ने  टेस्ट क्रिकेट से सन्न्यास लिया.

1993इंटेल ने पेंटियम प्रोसेसर लांच किया ।
2000 - रूसी संसद के ऊपरी सदन फ़ेडरलिस्ट्स ने परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि की मंजूरी प्रदान की।
2002 - पाकिस्तान में मृत अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल का शव क़ब्रिस्तान से बरामद.
2005 - वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पहली बार  वर्ल्ड हाइपरटेंशन लीग द्वारा मनाया गया।

2007 - भारत-पाकिस्तान समग्र वार्ता का चौथा दौर रावलपिंडी में शुरू।

2008 -
  • बिहार के परिवहन मंत्री रामानन्द प्रताप सिंह न नीतीश मंत्रीमण्डल से इस्तीफ़ा दिया।तालिबानी
  • आतंकवादियों ने पाकिस्तान के राजदूत तारिक अजीजुद्दीन को रिहा किया।
2010 -
  • भारतीय बॉक्सरों ने कॉमनवेल्थ बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सभी छह स्वर्ण पदक जीत लिए। बीजिंग ओलिंपिक के कांस्य विजेता विजेंद्र सिंह के अलावा दिनेश कुमारपरमजीत समोटाअमनदीपसुरंजॉय व जय भगवान ने अपने-अपने वर्ग का फाइनल जीता। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर का अवार्ड विजेंद्र कुमार को मिलाजबकि मेज़बान भारत ने सर्वाधिक 36 अंक लेकर टीम चैंपियनशिप भी जीती। गत विजेता इंग्लैंड 34 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
  • देश के सबसे पुराने पारंपरिक खेल कबड्डी को बढावा देते हुए पंजाब सरकार ने अगले महीने कबड्डी विश्वकप का आयोजन करने की घोषणा की।
  • पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के जस्टिस एमएम कुमार व जस्टिस जतिंदर चौहान की खंडपीठ ने जोगिंदर कौर की याचिका पर पीजीआई चंडीगढ़ को विकलांगता संबंधी अधिनियमों की अनदेखी का दोषी ठहराते हुए कहा- 'नौकरी पर रहते विकलांगता को आधार बनाकर किसी कर्मचारी को मिलने वाले सेवा लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता। ऐसी परिस्थितियों में उसे समान लाभ वाले पद पर रखा जा सकता है।'
  • भारतीय सेना ने उड़ीसा के व्हीलर्स द्वीप स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज [आइटीआर] से परमाणु हमला करने में सक्षम'अग्नि-2' प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया। यह मिसाइल दो हज़ार किलोमीटर तक मार कर सकती है। गए हैं। 'अग्नि-2' का विकास रक्षा विकास और अनुसंधान संगठन [डीआरडीओ] की प्रयोगशालाओं और भारत डायनेमिक्सहैदराबाद के साथ किया गया है।
2013 – इराक में सिलसिलेवार बम विस्फोटों में 90 लोगों की मौत, 200 घायल।

ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke