डीएलएडकी कापियों का मूल्यांकन संबंधित जिले के डायट पर होगा
शासन को मंजूरी के लिए भेजा जा रहा प्रस्ताव
शासन को मंजूरी के लिए भेजा जा रहा प्रस्ताव
डीएलएड (बीटीसी) में प्रतिवर्ष छात्रों की संख्या बढ़ रही है।इससे सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को कापियों के मूल्यांकन के दौरान परेशानियों का सामना कार्यालय में करना पड़ता है।ऐसे में निर्णय लिया गया है कि मई से डीएलएडकी होने वाली परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संबंधित जिले के डायट पर होगा।यह प्रस्ताव सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद द्वारा शासन को मंजूरी के लिए भेजा जा रहा है।संभावना है कि अगले हफ्ते तक शासन से प्रस्ताव को मंजूरी मिल जायेगी और संबंधित जिले के डायट पर कापियों का मूल्यांकन शुरूहोगा।सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डा. श्रीमती एस सिंह ने बताया कि डीएलएडके कालेजों की संख्या प्रदेश में करीब तीन हजार हो गयी है। परीक्षाएं बराबर हो रही है।इससे सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर काम का बोझ बढ़ता जा रहा है।ऐसे में निर्णय लिया गया है कि डीएलएडकी कापियों का मूल्यांकन संबंधित जिले के डायट पर होगा। इसकी अनुमति के लिएशासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।उन्होंने कहा कि डायटपर मूल्यांकन होने से हम लोगों का समय बचेगा। इस समय का इस्तेमाल दूसरी परीक्षाओं को कराने सहित अन्य कार्यमें किया जायेगा।डीएलएडमें प्रवेश के लिए 97 हजार पंजीकरणइलाहाबाद (एसएनबी)। डीएलएड(बीटीसी) वर्ष 2017 में मंगलवार की शाम तक 97 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था।सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डा. श्रीमती एस सिंह ने बताया कि पंजीकरण 30 अप्रैल तक होगा।संभावना हैकि यह संख्या करीब दो लाख तक जा सकती है।