बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर राज्य ललित कला अकादमी एवं क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में भगवान बुद्ध की जीवनगाथा पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन काशी में करने का निश्चय किया गया है। युवा कलाकारों को भगवान बुद्ध के बारे में अधिकाधिक जानकारी की ओर उन्मुख करने तथा सम्बन्धित मनोभावों को चित्रित करने का अवसर प्रदान करने को आयोजित द्विस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्तर पर दो वगरे में प्रथम वर्ग कक्षा नौ से 12 तथा द्वितीय वर्ग स्नातक/परास्नातक के छात्र-छात्राओं को प्रतिभागिता के लिए आमंत्रित किया गया है। प्रथम चरण में निर्धारित प्रारूप पर पंजीकृत प्रतिभागियों की प्रतियोगिता नया अस्सी घाट पर दिनांक 28 अप्रैल को सुबह आठ से 10 बजे तक होगी। प्रतिभागियों द्वारा बनाये गये चित्रों से उत्कृष्ट चित्रों के आधार पर द्वितीय चरण के लिए प्रतिभागियों का चयन विशेषज्ञ समिति से कराया जायेगा। चयनित प्रतिभागी ही द्वितीय चरण में भाग ले सकेंगे।द्वितीय चरण की प्रतियोगिता सारनाथ में 30 अप्रैल को आयोजित की जायेगी। द्वितीय चरण में सृजित चित्रों में से दोनों वगरे से पांच-पांच उत्कृष्ट चित्र चयनित किये जायेंगे। उत्कृष्ट चित्रों के प्रतिभागियों को रुपये 2100/-प्रति के पुरस्कार, प्रमाण-पत्र, स्मृति चिह्न तथा द्वितीय चरण के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे। प्रतिभाग के लिए निर्धारित आवेदन फार्म दृश्यकला संकाय, बीएचयू, इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट, अमरा अखरी बाई पास, ललित कला विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मुख्य परिसर व गंगापुर परिसर एवं कार्यालय क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र, शास्त्री नगर, सिगरा वाराणसी से 25 अप्रैल तक प्राप्त एवं जमा किये जा सकते हैं। यह जानकारी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र प्रभारी डा. यशवंत सिंह राठौर ने दी।