Saturday, February 3, 2018

मौलिक नियुक्ति की मांग कर रहे अनशनकारियों की बिगड़ी तबीयत

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर प्रशिक्षु शिक्षकों भेजराज सिंह और रामसजीवन विश्वकर्मा का बेमियादी अनशन शिक्षा निदेशालय में शुक्रवार को नौंवे दिन जारी रहा। डॉक्टरों की टीम ने दोनों के स्वास्थ्य की जांच की तो उनके वजन और शुगर लेवल में गिरावट मिली।
चिकित्सकीय टीम ने उनकी स्थिति गंभीर बताई है। प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 के तहत साल 2016 में चयनित नौवें बैच के 28 जनपदों के 803 प्रशिक्षु शिक्षक अपने छह माह का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से आयोजित लिखित परीक्षा पास कर चुके हैं जिसका परिणाम 30 अगस्त 2017 को घोषित हुआ था।
नियमानुसार परिणाम घोषित होने के एक माह के अंदर इन्हें सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त होना चाहिए लेकिन पांच महीने बाद भी नियुक्ति से वंचित हैं। मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर 100 से अधिक प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षा निदेशालय में आंदोलनरत हैं।



ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke