बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक
स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर प्रशिक्षु
शिक्षकों भेजराज सिंह और रामसजीवन विश्वकर्मा का बेमियादी अनशन शिक्षा निदेशालय
में शुक्रवार को नौंवे दिन जारी रहा। डॉक्टरों की टीम ने दोनों के स्वास्थ्य की जांच
की तो उनके वजन और शुगर लेवल में गिरावट मिली।
चिकित्सकीय
टीम ने उनकी स्थिति गंभीर बताई है। प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 के तहत साल 2016 में
चयनित नौवें बैच के 28 जनपदों
के 803 प्रशिक्षु शिक्षक अपने छह माह का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद
परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से आयोजित लिखित परीक्षा पास कर चुके हैं जिसका
परिणाम 30 अगस्त 2017 को घोषित
हुआ था।
नियमानुसार
परिणाम घोषित होने के एक माह के अंदर इन्हें सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त होना
चाहिए लेकिन पांच महीने बाद भी नियुक्ति से वंचित हैं। मौलिक नियुक्ति की मांग को
लेकर 100 से अधिक प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षा निदेशालय में आंदोलनरत हैं।