Monday, February 5, 2018

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ में शामिल होगा टीईटी संगठन

टीईटी प्राथमिक शिक्षक संघ राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ में शामिल होगा। टेट संगठन के शिक्षक महासंघ की सदस्यता लेंगे। रविवार को टीईटी संगठन के पदाधिकारियों ने गांधी पार्क में बैठक की और इस पर विचार विमर्श किया। गांधी पार्क में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के संरक्षक वीरेंद्र मिश्र ने कहा कि संगठन की विभागीय मान्यता न होने के कारण शिक्षक समस्याओं को सही तरीके से निस्तारित कराने मे समस्या आती है।

ऐसे में एक स्थायी मान्यता प्राप्त संगठन की कमी महसूस की जा रही है। जिलाध्यक्ष गजाधर सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षक महासभा के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी संगठन होने के कारण राष्ट्रीय शिक्षक महासभा से जुड़कर पुरानी पेंशन, अंतरजनपदीय स्थानांतरण सहित अन्य समस्याओं का निराकरण आसानी से कराया जा सकेगा।

बैठक में राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ के मंडलीय संयोजक डॉ. रामानंद तिवारी मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। उन्होंने संघ के बारे में उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी और टीईटी संगठन के सदस्यों को महासंघ की सदस्यता लेने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव का सभी सदस्यों ने समर्थन किया। बैठक में सुनीता गुप्ता, राहुल श्रीवास्तव, शैलेंद्र प्रताप सिंह, ललित मिश्र, सूर्यमणि, घनश्याम शुक्ल, अरुणिमा शाही, अतुल श्रीवास्तव,राजेंद्र शुक्ल, हरिनरायण, गुलामनबी, श्रीपाल चौधरी समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।


ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke