Sunday, January 21, 2018

विशेषज्ञ नहीं जानते, सबसे गहरा बंदरगाह कौन

हमेशा की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पेपर सेट करने के लिए जिन विशेषज्ञों को रखा, वे बाद में गलत साबित हुए। विशेषज्ञ यह भी नहीं जानते कि भारत का सबसे गहरा बंदरगाह कौन है? तभी तो आपत्तियों के निस्तारण के बाद आयोग को इस बाबत पूछे गए सवाल को अंतिम उत्तर कुंजी से हटाना पड़ा। आपत्तियों के निस्तारण के बाद आयोग ने सामान्य अध्ययन के प्रथम प्रश्नपत्र में चार अन्य सवालों को भी हटा दिया है। हालांकि, इस बार आयोग ने पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए विवादित प्रश्नों से सीधे किनारा कर लिया।

पीसीएस-2016 की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर आयोग का अनुभव अच्छा नहीं है। प्रश्नों के विवाद के कारण अब तक पीसीएस मुख्य परीक्षा-2016 का परिणाम जारी नहीं हो सका है। दरअसल, पीसीएस 2016 की प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों में नौ प्रश्नों के उत्तर पर आपत्ति जताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। बाद में यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। विवादों के बीच ही आयोग ने मुख्य परीक्षा का आयोजन कराया, जिसकी कॉपियां जांचने का काम अब अंतिम दौर में है। फिलहाल आयोग अब परिणाम जारी करने की तैयारी में है, लेकिन विवाद के कारण यह प्रक्रिया काफी लंबी हो गई।

इस बार आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा 2017 की जब पहली उत्तर कुंजी जारी की तो उसमें सामान्य अध्ययन के प्रथम प्रश्नपत्र का एक और सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र के पांच सवाल हटाए गए थे। सामान्य अध्ययन के पहले पेपर में योजनाओं से संबंधित एक सवाल गलत पूछा गया था। सवाल था कि भारत सरकार द्वारा आरंभ की गई निम्नलिखित योजनाओं को समयानुक्रम में व्यवस्थित करें और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनें’, विकल्प के तौर पर पहला नाम सुकन्या समृद्धि योजना, दूसरा अटल पेंशन योजना, तीसरा मेक इन इंडिया और चौथा नाम प्रधानमंत्री जनधन योजना का था। इसके चार जवाब दिए गए थे और सभी गलत थे। इसे हटा दिया गया था। वहीं, दूसरे पेपर में गणित, रीजनिंग और अंग्रेजी के पांच सवालों को हटाया गया था। आयोग ने उत्तरकुंजी पर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी थीं। इस बार आयोग पहले से सतर्क था, सो आपत्तियों के बाद आयोग ने बिना देर किए अंतिम उत्तरकुंजी में सामान्य अध्ययन के पहले पेपर से चार अन्य सवाल भी हटा दिए।

1. हरित गृह प्रभाव से वातावरण में निम्नलिखित में से कौन सा परिवर्तन होता है

(a) वायुमंडल में कार्बन डाई ऑक्साइड की सांद्रता बढ़ जाती है

(b) वायुमंडल में आर्र्दता बढ़ जाती है

(c) जीवधारियों की संख्या बढ़ जाती है

(d) वायु की गति बढ़ जाती है

पहले इसका उत्तर ‘a’ था, जो अब डिलीट कर दिया गया

2. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है

(a) पावना विद्रोह-1873

(b) दक्कन किसान विद्रोह-1875

(c) संन्यासी विद्रोह-1894

(d) कोल विद्रोह-1870

पहले इसका उत्तर ‘d’ था, आपत्ति के बाद सवाल हटाया गया

3. किसने ईस्ट इंडिया कंपनी के बारे में यह टिप्पणी की थी कि कंपनी एक असंगति है, परंतु यह उस व्यवस्था का भाग है जहां सब कुछ ही असगंत है

(a) वारेन हेस्टिंग

(b) जीबी मैकाले

(c) लार्ड क्लाइव

(d) हेनरी डुंडास

पहले इसका जवाब ‘b’ था लेकिन आपत्ति के बाद सवाल हटाया गया। आपत्ति थी कि जीबी मैकालेनाम गलत है

4. भारत का सर्वाधिक गहरा बंदगार है

(a) कांडला

(b) कोचीन

(c) पारादीप

(d) मार्मागोवा



ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke