Tuesday, January 23, 2018

68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 25 से, 12 मार्च को होगी परीक्षा


सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के लिए 23 जनवरी को विज्ञापन जारी होगा। इसके लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है। विज्ञापन के बाद 25 जनवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पांच फरवरी तक तथा आवेदन नौ फरवरी तक होंगे।

इस बीच प्रदेशभर में होने वाली इस परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। भर्ती परीक्षा 12 मार्च होगी और इसके तकरीबन दो माह बाद 15 मई को परिणाम घोषित होगा।

सरकार ने 68500 पदों के लिए सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को दी है। इस परीक्षा में तकरीबन 10 लाख आवेदन आने की संभावना जताई जा रही है, सो अभ्यर्थियों की संभावित संख्या को देखते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इसके लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
अफसरों के मुताबिक सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से विद्यालयों की सूची मंगाई गई है। लिखित परीक्षा 12 मार्च को होनी है। उसी दिन यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा भी खत्म होगी। ऐसे में तीन घंटे की इस परीक्षा का समय सुबह 10 से दिन में एक बजे तक निर्धारित किया गया है।

राजकीय व सहायता प्राप्त विद्यालय ही बनेंगे केंद्र

अफसरों के मुताबिक परीक्षा के लिए राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों को ही केंद्र बनाया जाना है सो, सभी जिलों से विद्यालयों की सूची आने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद चयनित विद्यालयों की सूची संबंधित जिलों में भेजी जाएगी और वहां डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप देगी।

कमेटी में एसएसपी/एसपी, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, डायट प्राचार्य, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य तथा जिला विद्यालय निरीक्षक सदस्य सचिव हैं।

अफसरों के मुताबिक नौ फरवरी को आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगर उसमें अगर किसी तरह की गड़बड़ी है तो अभ्यर्थी ऑनलाइन संशोधन 13 से 15 फरवरी के बीच कर सकेंगे। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुल आवेदकों की संख्या पता चल सकेगी। इसके बाद परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप दिया जाएगा।



ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke