अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस
अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस प्रत्येक वर्ष 26 जून को मनाया
जाता है। नशीली वस्तुओं और पदार्थों के निवारण हेतु 'संयुक्त
राष्ट्र महासभा' ने 7 दिसम्बर,
1987 को प्रस्ताव संख्या 42/112 पारित
कर हर वर्ष 26 जून को 'अंतर्राष्ट्रीय
नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस' मानाने का निर्णय लिया था।
यह एक तरफ़ लोगों में चेतना फैलाता है, वहीं दूसरी ओर नशे
के लती लोगों के उपचार की दिशा में भी महत्त्वपूर्ण कार्य करता है। 'अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस' के अवसर पर
मादक पदार्थ एवं अपराध से मुक़ाबले के लिए 'संयुक्त
राष्ट्र संघ' का कार्यालय यूएनओडीसी एक नारा देता है। इस
अवसर पर मादक पदार्थों से मुक़ाबले के लिए विभिन्न देशों द्वारा उठाये गये क़दमों
तथा इस मार्ग में उत्पन्न चुनौतियों और उनके निवारण का उल्लेख किया जाता है। '26
जून' का दिन मादक पदार्थों से मुक़ाबले
का प्रतीक बन गया है। इस अवसर पर मादक पदार्थों के उत्पादन, तस्करी एवं सेवन के दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराया जाता है।
शुरुआत