Wednesday, May 20, 2020

20 May :विश्‍व माप विज्ञान दिवस ( Word Metrology Day)


Word Metrology Day- हर साल 20 मई के दिन को विश्‍व माप विज्ञान दिवस ( Word Metrology Day) के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 1875 मे आज ही के दिन अर्थात 20 मई 1875 को दुनिया के विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने माप तौल की एक सर्वमान्‍य अंतरराष्‍ट्रीय इकाई प्रणाली तय करने के लिए पेरिस में Metre Convention पर हस्‍ताक्षर किए थे। इससे International Bureau of Weights and Measures (BIPM) अस्तित्व मे आया| इसने वैश्विक सहयोग के माध्‍यम से नाप तौल विज्ञान और उसकी औद्योगिक , वाणिज्यिक और सामाजिक उपयोगिता की रूपरेखा तय करने का मार्ग प्रशस्‍त किया।
मात्रक की अंतराष्ट्रीय पद्धति- मात्रको की अंतराष्ट्रीय पद्धति को संक्षेप में SI कहते हैं | फ्रांसीसी में प्रयुक्त Le System International d' units का संक्षेप रुप है SI| SI पद्वति में सात आधार मात्रक है, जो निम्न हैं|
आधार भौतिक राशि मात्रक
लंबाई मीटर
द्रव्यमान किलोग्राम
समय सेकेंड
विघुत धारा ऐम्पियर
ताप केल्विन
पदार्थ की मात्रा मोल
ज्योति तीव्रता केन्डेला
हर देश में एक राष्ट्रीय मापन विज्ञान संस्थान होता है जो मापन के मानकों की देखभाल करता है | हमारे देश में नई दिल्ली स्थित नेशनल फिजिकल लैबोरेटरी (NPL) यह काम करती है |
सन 2020 की Word Metrology Day की थीम Measurements for global trade है|

ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke