देश और दुनिया
के इतिहास में यूं तो कई महत्वपूर्ण घटनाएं 24 मार्च की तारीख के नाम दर्ज हैं लेकिन ट्यूबरक्युलोसिस (तपेदिक) को लेकर
यह दिन खास है। आज ही के दिन इस बैक्टीरिया की पहचान हुई थी। दुनियाभर में 24 मार्च को 'वर्ल्ड ट्यूबरक्युलोसिस डे' के रूप में मनाया जाता है।
टीबी यानी ट्यूबरक्युलोसिस बैक्टीरिया से होनेवाली बीमारी है। सबसे कॉमन फेफड़ों का टीबी है और यह हवा के जरिए एक से दूसरे इंसान में फैलती है। मरीज के खांसने और छींकने के दौरान मुंह-नाक से निकलने वालीं बारीक बूंदें इन्हें फैलाती हैं। ऐसे में मरीज के बहुत पास बैठकर बात की जाए तो भी इन्फेक्शन हो सकता है।
फेफड़ों के अलावा ब्रेन, यूटरस, मुंह, लिवर, किडनी, गले आदि में भी टीबी हो सकती है। फेफड़ों के अलावा दूसरी कोई टीबी एक से दूसरे में नहीं फैलती। टीबी खतरनाक इसलिए है क्योंकि यह शरीर के जिस हिस्से में होती है, सही इलाज न हो तो उसे बेकार कर देती है। फेफड़ों की टीबी फेफड़ों को धीरे-धीरे बेकार कर देती है तो यूटरस की टीबी बांझपन की वजह बनती है, ब्रेन की टीबी में मरीज को दौरे पड़ते हैं तो हड्डी की टीबी हड्डी को गला सकती है।
24 मार्च को हुईं अन्य अहम घटनाओं का ब्यौरा इस प्रकार है :-
टीबी यानी ट्यूबरक्युलोसिस बैक्टीरिया से होनेवाली बीमारी है। सबसे कॉमन फेफड़ों का टीबी है और यह हवा के जरिए एक से दूसरे इंसान में फैलती है। मरीज के खांसने और छींकने के दौरान मुंह-नाक से निकलने वालीं बारीक बूंदें इन्हें फैलाती हैं। ऐसे में मरीज के बहुत पास बैठकर बात की जाए तो भी इन्फेक्शन हो सकता है।
फेफड़ों के अलावा ब्रेन, यूटरस, मुंह, लिवर, किडनी, गले आदि में भी टीबी हो सकती है। फेफड़ों के अलावा दूसरी कोई टीबी एक से दूसरे में नहीं फैलती। टीबी खतरनाक इसलिए है क्योंकि यह शरीर के जिस हिस्से में होती है, सही इलाज न हो तो उसे बेकार कर देती है। फेफड़ों की टीबी फेफड़ों को धीरे-धीरे बेकार कर देती है तो यूटरस की टीबी बांझपन की वजह बनती है, ब्रेन की टीबी में मरीज को दौरे पड़ते हैं तो हड्डी की टीबी हड्डी को गला सकती है।
24 मार्च को हुईं अन्य अहम घटनाओं का ब्यौरा इस प्रकार है :-
महत्वपूर्ण दिवस :-
- ग्रामीण डाक जीवन बीमा दिवस
- विश्व तपेदिक (टी. बी.) दिवस
1603 - एलिजाबेथ प्रथम का निधन।
1837 - कनाडा में अश्वेत नागरिकों को वोट
डालने का अधिकार दिया गया।
1855 –
कोलकाता
से आगरा के बीच पहली बार टेलीग्राफ से लंबी दूरी का संदेश प्रेषित किया गया।
ब्रिटिश
कैबिनेट मिशन भारत पहुंचा।
1882 - घातक संक्रामक बीमारी टीबी की पहचान आज
ही के दिन हुई थी। इसका पता लगाने वाले वैज्ञानिक को बाद में नोबेल
पुरस्कार दिया गया।
1883 - शिकागो और न्यूयार्क के बीच पहली बार
फोन से बातचीत हुई।
1932 - अमेरिका में पहली
बार चलती ट्रेन से रेडियो प्रसारण किया गया।
1946 - कैबिनेट मिशन भारत पहुंचा।
1946 - कैबिनेट मिशन भारत पहुंचा।
1959 - इराक ने बगदाद समझौते से खुद को अलग कर
लिया।
1972 - ब्रिटेन ने घोषणा की कि वह वेस्टमिंस्टर में अपने केंद्र से उत्तरी आयरलैंड पर शासन करेगा।
1972 - ब्रिटेन ने घोषणा की कि वह वेस्टमिंस्टर में अपने केंद्र से उत्तरी आयरलैंड पर शासन करेगा।
1977 - मोरारजी
देसाई भारत के
चौथे प्रधानमंत्री बने और उन्होंने केन्द्र में पहली बार गैर-कांग्रेसी सरकार
बनायी।
1989 - 'डेल्टा स्टार' उपग्रह का परीक्षण।
1989 - 'डेल्टा स्टार' उपग्रह का परीक्षण।
1990 - भारतीय सेना ने श्रीलंका छोड़कर
स्वदेश वापसी की।
1993 - एज़र वीज़मैन इजरायल के राष्ट्रपति चुने
गये।
1998 - भारत में दान्तान के माध्यम में तेज़ तूफ़ान
के कारण 250 लोग मारे गए और 3000 घायल
हो गए।
1999 - पी.एन. भगवती (भारत) लगातार दूसरे
कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार समिति के उपाध्यक्ष चयनित।
2003 - तपेदिक ( क्षयरोग ) की रोकथाम के लिए
लोगों में जागरूकता बढ़ाने और इसके नियंत्रण के प्रयासों को जारी रखने के लिए दुनिया
भर में आज के दिन को “विश्व क्षय रोग दिवस” मनाया गया।
2007 - ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू
हेडन ने विश्वकप का सबसे तेज शतक बनाया।
2008 -
- छठे
वेतन आयोग ने केन्द्र सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए औसतन 40% वेतन बढ़ोत्तरी की सिफारिश
की। एक्सएल टेलीकॉम एण्ड एनर्जी लिमिटेड को यूरोप में एक अरब 53
करोड़ 90 लाख रुपये के सोलर पैनल निर्यात
करने का आर्डर मिला।
- नेपाल में निचले सदन के लिए मतदान सम्पन्न। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता युसुफ़ रजा गिलानी को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुना गया।