International Day for the Elimination of Racial Discrimination
अंतरराष्ट्रीय रंगभेद उन्मूलन दिवस प्रत्येक वर्ष 21 मार्च
को मनाया जाता है। रंगभेद समाज में फैली एक कुरीति है, जो
मानवता पर सीधा प्रहार करती है। यह स्थिति मानवाधिकार का उल्लंघन है।
यूनेस्को द्वारा
जातीय भेदभाव के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यह दिन उन
घटनाओं की याद में मनाया जाता है जब 21 मार्च सन् 1960 को दक्षिणी अफ्रीका के शार्पविली में पुलिस ने रंगभेद के ख़िलाफ़ एक छात्र
प्रदर्शन पर गोलियां चलाई थीं जिसके परिणामस्वरूप कई छात्र मारे गए थे। इस दिवस का
उद्देश्य है समाज में समानता लाने के लिए जागरूकता लाई जाए।