10 जुलाई का दिन कहने को तो 24 घंटे का एक सामान्य सा दिन ही है, लेकिन इतिहास के झरोखे में झांके तो इस तारीख के नाम पर बहुत सी अच्छी बुरी घटनाएं दर्ज हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण घटना हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश के बारे में है। दरअसल भारत के हाथों 1971 में पाकिस्तान को मिली हार के बाद पूर्वी पाकिस्तान स्वतंत्र हुआ था, लेकिन पाकिस्तान ने इसे एक स्वतंत्र राष्ट्र मानने में दो साल का वक्त लगा दिया। 1973 में पाकिस्तान की नैशनल असेंबली ने आज ही के दिन बांग्लादेश को स्वतंत्र देश स्वीकारने वाला प्रस्ताव पारित किया। दस जुलाई की तारीख पर इतिहास में दर्ज चंद और घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है...
1190 - तीसरे धर्मयुद्ध के दौरान रोम के सम्राट फेडरिक बार्बेरोजा की मौत हो गई थी.
1246 - नसिरुद्दीन मुहम्मद शाह दिल्ली की गद्दी पर आसीन हुआ.
1212 – लंदन में लगी भयंकर आग में शहर का अधिकांश हिस्सा जल गया.
1624 - हॉलैंड और फ्रांस के बीच स्पेन विरोधी संधि पर हस्ताक्षर किये गये.
1652 - इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
1739 - स्पेन के खिलाफ समुद्री प्रतिशोध लेने के लिए किंग जॉर्ज द्वितीय ने एडमिरल्टी बोर्ड को अधिकृत किया.
1800 - भारत में ब्रिटिश सरकार ने फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना की.
1806 - वेल्लोर विद्रोह, ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ भारतीय सिपाहियों द्वारा किया गया पहला विद्रोह था.
1818 - किसान के प्रथम संस्करण का पंचांग संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रकाशित हुआ.
1823 - एलिजाबेथ फ्र्री के जेल सुधार अभियान के आधार पर यूनाइटेड किंगडम की संसद द्वारा गैल अधिनियम पारित किया गया.
1832 - अमेरिकी राष्ट्रपति एंडू जैक्सन ने दूसरे बैंक को पुन: अधिकार दिए जाने के लिए वीटो किया.
1848 - न्यूयॉर्क और शिकागो के बीच पहला टेलीग्राफ लिंक शुरू हुआ.
1851 - कैलिफ़ोर्निया के सांता क्लारा में कैलिफोर्निया वेस्लेयन कॉलेज के रूप में प्रशांत विश्वविद्यालय स्थापित किया गया.
1856 - वाई फाई के जनक अमेरिकी सरर्बियाई आविष्कारक निकोला टेस्ला का जन्म क्रोएशिया में हुआ था. 1884 में वे अमेरिका पहुंचे.जहाँ थामस एडिसन के साथ मिलकर काम किया.टेस्ला को आल्टरनेटिंग करेंट(एसी) की खोज से बिजली आपूर्ति आपूर्ति प्रणाली में दिए गए योगदान के लिए किया जाता है.उनहोंने वायरलेस कम्युनिकेशन,रिमोर्ट कंट्रोल,नियान लाइट,एक्स-रे रडार का आइडिया,नियाग्रा जलप्रपात पर पहला हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्लांट बनाया.जीवन में 300 पेटेंट प्राप्त किए.7 जनवरी 1943 को 86 साल की उम्र में निधन हो गया.
1884 - इंग्लैंड के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जा रहे प्रथम क्रिकेट टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा.
1888 - प्रसिद्ध क्रांतिकारी तथा महात्मा हंसराज के पुत्र
बलराज भल्ला का जन्म हुआ था.
1890 –
- भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और असम के प्रथम मुख्यमंत्री गोपीनाथ
बोरदोलोई का जन्म हुआ था
- व्योमिंग 44 वें अमेरिकी राज्य के रूप में स्थापित किया गया.
1906 - भारत के प्रमुख स्वतन्त्रता सेनानि दामोदर मेनन का जन्म हुआ था.
1907 - फ्रांस और जापान के बीच चीन की स्वतंत्रता और अखंडता को बरकरार रखने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये.
1913 -
- यूरोपीय देश रोमानिया ने बुल्गारिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की,
- कैलिफोर्निया की मृत घाटी में तापमान 57 डिग्री सेंटीग्रेट तक जा पहुंचा। यह धरती पर का दर्ज अधिकतम तापमान है.
1924 - डेनमार्क ने ग्रीनलैंड पर कब्जा जमाया.
1925 - सोवियत संघ के आधिकारिक समाचार एजेंसी के तौर पर टीएएसएस की शुरुआत हुई.
1931 -
- ईसवी को पहली महिला विमान चालक बायनहोज़न ने संसार का चक्कर लगाने के लिए उड़ान आरंभ की.
- नार्वे ने पूर्वी ग्रीनलैंड पर कब्जा किया.
1934 - सोवियत संघ और रोमानिया के बीच राजनयिक संबंध दोबारा स्थापित किये गये.
1936 - फ्रांसीसी सोशियल पार्टी की स्थापना हुई.
1938 - हावर्ड ह्यूज ने 91 घंटे विमान उड़ाने का रिकॉर्ड बनाया था
1940 -
- दो महीने के युद्ध के बाद नार्वे ने जर्मनी के सामने आत्मसमर्पण किया.
- इटली ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान फ्रांस और ब्रिटेन के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की.
- नार्वे ने नाजी के समक्ष आत्मसमर्पण किया.
- कनाडा ने इटली के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की.
1943 - अमेरिका, ब्रिटिश और कनाडाई सेना ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान सिसली द्वीप पर हमला किया.
1944 - द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी की सेना ने यूनान के 218 लोगों की हत्या की.
1946 - राजशाही खत्म होने के बाद इटली गणतांत्रिक राष्ट्र बना.
1947 –
- मुहम्मद अली जिन्नाह को ब्रिटिश प्रधानमन्त्री क्लेमेंट अटली ने
में पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल के रूप में बनाये जाने
की सिफारिश की.
- चीन के कैंटोन क्षेत्र में नदी में रेलगाडी गिरने से 200 लोगों की मौत हुई.
1949 - भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मुंबई में जन्म हुआ.
1951 - भारत के एक प्रमुख राजनीतिज्ञ और वर्तमान में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जन्म हुआ.
1956 - ब्रिटिश हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स ने मौत की सजा को ख़त्म किया.
1958 - ब्रिटेन में पहले पार्किंग मीटर स्थापित किया गया.
1962 – पहला संचार उपग्रह टेलस्टार कक्षा में स्थापित किया गया.
1965 - मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महिलाओं के पहले एनसीसी कॉलेज की शुरुआत हुई.
1966 - वायु सेना के लड़ाकू विमान ‘मिग’ का महाराष्ट्र के नासिक जिले से निर्माण शुरू.
1967 - इजरायल ने छह दिन से चल रहे अरब युद्ध पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रस्तावित युद्ध विराम को मानते हुए लड़ाई का अंत किया.
1971 - भोजपुरी के समर्थ लोक कलाकार भिखारी ठाकुर का निधन हुआ.
1972 - मुम्बई के मडगाँव बंदरगाह से पूर्ण वातानुकुलित पोत हर्षवर्धन का जलावतरण हुआ.
1973 –
- उत्तर अमेरिका महाद्वीप में केरिबियन क्षेत्र में स्थित देश बहामास ने इंग्लैंड से स्वतंत्रता हासिल की और संविधान अंगीकार किया.
- आज ही के दिन पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली ने बांग्लादेश को स्वतंत्र देश स्वीकारने वाला प्रस्ताव पास किया.
1991 – रंगभेद के कारण निलंबित ‘दक्षिण अफ्रिकी क्रिकेट दल’ को ‘अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद्’ में पुनः शामिल किया गया.
1995 -
- बगदाद में जैविक हथियारों का एक कारखाना नष्ट किया गया.
- म्यामांर की लोकतंत्र समर्थक असंतुष्ट एवं नज़रबंद नेत्री आंग सान स्यूकी लगभग 6 वर्षों के बाद नज़रबंदी से मुक्त की गयीं.
1997 - फिजी में नये संविधान की मंजूरी के साथ भारतीय समुदाय को राजनीतिक अधिकार मिला.
1999 - इंडोनेशियाई स्वतंत्रता समर्थक नेता जोस रामोस होर्ता द्वारा 23 वर्ष बाद स्वदेश लौटने की घोषणा.
2002 - पाकिस्तान ने विश्व की दूसरी सबसे ऊँची चोटी के-2 का नाम बदलकर ‘चोगोरी’ अथवा ‘शाहगोरी’ कर दिया.
2003 - नासा का मंगलयान रोवर को लॉन्च किया गया.
2005 - भारत और श्रीलंका में शिक्षा व सामुदायिक विकास से सम्बद्ध दो समझौतों पर हस्ताक्षर किया.
2006 - इनसैट-4सी भारत का भू-तुल्यकाली उपग्रह था, जिसे प्रमोचक रॉकेट (जीएसएलवी-एफ़02), ऑन बोर्ड इन्सैट-4सी सहित, ‘सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र’, श्रीहरिकोटा से प्रमोचित किया गया था.
2008 -
- भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक सलमान रुश्दी को ‘बेस्ट आफ़ बुकर’ पुरस्कार प्रदान किया गया.
- केन्द्र सरकार ने तीनों सेनाओं के लिए ‘एकीकृत स्पेस सेल’ की घोषणा की.
2015 - बंगलादेश
के मैमनसिंह जिले में मुफ्त में बांटे जा रहे कपड़ों को लेने के दौरान मची भगदड़
में 23 लोगों की मौत हो गयी.
2017- अमरनाथ यात्रा पर हमला हुआ जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई