सांख्यिकी दिवस Statistics Day भारत में प्रत्येक वर्ष '29 जून को मनाया जाता है। यह महत्त्वपूर्ण दिवस प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक एवं
सांख्यिकीविद पी. सी. महालनोबिस के आर्थिक योजना और सांख्यिकी
विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के सम्मान में मनाया जाता है।
इस
दिवस का उद्देश्य सामाजिक आर्थिक नियोजन और नीति निर्माण में पी. सी. महालनोबिस के
योगदान के प्रति युवाओं के बीच जागरूकता पैदा करना और उन्हें प्रेरित करना है।
सांख्यिकी दिवस से सम्बंधित कुछ प्रमुख
तथ्य इस प्रकार हैं-
- आर्थिक
योजना और सांख्यिकी विकास के क्षेत्र में प्रशांत चन्द्र महालनोबिस के
उल्लेखनीय योगदान के सम्मान में 'भारत सरकार' उनके
जन्मदिन 29 जून को
प्रत्येक वर्ष 'सांख्यिकी दिवस'
के रूप में मनाती है।
- यह
दिवस राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है।
- सांख्यिकी दिवस देशभर में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, राज्य सरकारों, राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के देश भर के कार्यालयों, भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, विश्वविद्यालयों/विभागों आदि में संगोष्ठियों, सम्मेलनों, वाद-विवाद, क्विज कार्यक्रमों, व्याख्यान मालाओं, निबंधन प्रतियोगिता आदि के माध्यम से मनाया जाता है।