Monday, June 10, 2019

10 जून



1890 - भारत में रविवार छुट्टी का दिन घोषित हुआ :- ब्रिटिश शासन के दौरान मिल मजदूरों को हप्ते में सातों दिन काम करना पड़ता था.जिसे देखते हुए यूनियन नेता नारायण मेघाजी लोखंडे ने पहले साप्ताहिक अवकाश का प्रस्ताव किया,जिसे नामंजूर कर दिया गया.सात साल सघन लड़ाई के बाद अंग्रेजी हुकूमत ने 1890 में आज ही रविवार के दिन छुट्टी की घोषणा की. इससे पहले सिर्फ सरकारी कर्मचारी को छुट्टी मिलती थी.हालाँकि भारत सरकार ने रविवार को साप्ताहिक अवकाश के रुप में आधिकारिक मान्यता नहीं दी गई है.

ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke