पाठ्यपुस्तकों में शामिल होगा निर्वाचन संबंधी अध्याय : लू
पाठ्यपुस्तकों में शामिल होगा निर्वाचन संबंधी अध्याय : लू
लोकसभा चुनाव के लिए प्रशिक्षित किए जाएंगे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेक्टेंश्वर लू ने कहा है कि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कक्षा छह से लेकर 12 तक की पाठय़ पुस्तकों में निर्वाचन सम्बन्धी अध्याय को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही वर्ष 2019 में होने वाले सामान्य लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रदेश के सभी 403 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का प्रथम चरण 19 अप्रैल से 21 अप्रैल के मध्य नई दिल्ली में होगा जिसमें प्रदेश से 27 अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर के अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह अधिकारी बाद में जिलों में जाकर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे।श्री लू ने कहा कि प्रदेश में मतदाता पहचान पत्र बनाने व उनके वितरण का कार्य भी मई के प्रथम सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरानी संस्था का अनुबंध समाप्त होने के बाद पिछले छह माह से मतदाताओं को पहचान पत्र नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में लगभग 16 लाख नये मतदाताओं को पहचान पत्र नहीं मिल पा रहे हैं। इस वर्ष से यह प्रयास किया जा रहा है कि नये व युवा मतदाताओं को उनके विद्यालय में शिक्षण के दौरान औपचारिक एवं अनौपचारिक दोनों तरीके से निर्वाचन सम्बन्धी विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। इस सम्बन्ध में कक्षा-छह से 12 तक की पाठय़ पुस्तकों में निर्वाचन सम्बन्धी अध्याय जोड़े जाने का प्रस्ताव चल रहा है। इसके साथ ही विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की मतदाता साक्षरता समिति का गठन भी प्रस्तावित है।