Thursday, April 5, 2018

पुरानी पेंशन बहाली-प्रोन्नति की माग को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन


बेसिक शिक्षकों को शतप्रतिशत प्रोन्नत वेतनमान की मांग। मृतक शिक्षकों के आश्रितों को योग्यतानुसार नियुक्ति शिक्षक पद पर की मांग
पुरानी पेंशन बहाली और प्रोन्नति की माग को लेकर उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारी व करीब 500 शिक्षकों ने गुरुवार को अपनी आवाज बुलंद की। भारी संख्या में राजधानी के हजरतगंज स्थित दारुल में शिक्षक जमा हुए। हालांकि 50 हजार शिक्षकों के एकत्र होने की योजना थी, लेकिन दोपहर 1 बजे तक सिर्फ 10 प्रतिशत शिक्षक ही पहुंच सके। विधान भवन का घेराव करने की प्रदर्शनकारियों की योजना थी, लेकिन मामले की सूचना पहले से होने की कारण पुलिस और जिला प्रशासन ने पहले ही तैयारी में थी। बताया जा रहा है कि थोड़ी देर में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल मंत्री व शासन के अधिकारियों से मिलकर अपनी मागों सूची सौंपेगा। ये हैं शिक्षकों की मांगे
- अप्रैल 2005 से समाप्त की गई पेंशन व्यवस्था पुन: बहाल की जाए, पुरानी पेंशन से बेसिक शिक्षकों आच्छादित किया जाए।
- 17140- 18150 का वेतनमान 2 दिसंबर 2008 के बाद पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों को पदोन्नति तिथि प्रदान की जाए।
- मृतक शिक्षकों के आश्रितों को योग्यतानुसार नियुक्ति शिक्षक पद पर की जाए। नियुक्ति उपरात प्रशिक्षण कराया जाए तथा कार्यरत मृतक आश्रित शिक्षेणत्तर कर्मचारियों को उनकी योग्यतानुसार पदोन्नति तत्काल दी जाए।
- राज्य कर्मचारियों की भांति बेसिक शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए।
- राष्ट्रपति/राजयपाल पुरूस्कार प्राप्त बेसिक शिक्षकों का भी अन्य शिक्षकों की भाति 65 वर्ष की आयु में सेवा निवृत्त किया जाए।
- उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन है, जो बेसिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश का सदस्य भी है। शासनदेश के अनुसार मान्यता प्राप्त सेवा संघ होने के नाते संगठन को लखनऊ में कार्यालय सांचल हेतु टाइप-4 का भवन दारुल शफा लखनऊ में आवंटित किया जाए।
- बेसिक शिक्षकों को शतप्रतिशत प्रोन्नत वेतनमान दिया जाए।
- बेसिक शिक्षकों को भी विधान परिषद् निर्वाचन में मत देने का अधिकार संबंधी प्रस्ताव विधान सभा में पारित कर निर्वाचन आयोग को भेज जाए।
- पूर्व की भातिं शिक्षक पाल्यों में 10 अंकों का भाराक दिया जाए।

साभार

ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke