उद्देश्य विफल : करदाताओं का पैसा बर्बाद
स्कूली बच्चों को दिए गए जूतों का ये हो गया है हाल। |
स्कूली बच्चों को घटिया क्वालिटी के जूते-मोजे बांटने बांटने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए इस योजना से संबंधित सारे दस्तावेज तलब किए हैं।
जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस अब्दुल मोईन ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि 266 करोड़ रुपये खर्च कर 1.54 करोड़ स्कूली विद्यार्थियों को जूते-मोजे बांटने की अच्छी योजना को अफसरों ने अपने कारनामे से बर्बाद कर दिया।
हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि प्रदेश सरकार टेंडर प्रक्रिया से संबंधित सभी रिकॉर्ड 11 अप्रैल को सचिव स्तर के अफसर के माध्यम से कोर्ट में भेजे। इसमें टेंडर में क्या क्वालिटी निर्धारित की गई थी, क्या प्रक्रिया अपनाई गई, सरकार के आदेश के बाद खरीद की प्रक्रिया आदि की पूरी जानकारी हो।
हाईकोर्ट ने प्रकाशित खबर का लिया संज्ञान
हाईकोर्ट ने इस संबंध में अखबार में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए उसे जनहित याचिका के तौर पर दर्ज किया था। लखनऊ के जियामऊ क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल में छात्रों को बांटे गए जूते-मोजे चार महीने में ही फट गए। जूतों के सोल उधड़े हुए थे, जिसे बच्चों ने रबर बैंड या लेस से बांधा हुआ था।
हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि प्रदेश सरकार टेंडर प्रक्रिया से संबंधित सभी रिकॉर्ड 11 अप्रैल को सचिव स्तर के अफसर के माध्यम से कोर्ट में भेजे। इसमें टेंडर में क्या क्वालिटी निर्धारित की गई थी, क्या प्रक्रिया अपनाई गई, सरकार के आदेश के बाद खरीद की प्रक्रिया आदि की पूरी जानकारी हो।
हाईकोर्ट ने प्रकाशित खबर का लिया संज्ञान
हाईकोर्ट ने इस संबंध में अखबार में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए उसे जनहित याचिका के तौर पर दर्ज किया था। लखनऊ के जियामऊ क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल में छात्रों को बांटे गए जूते-मोजे चार महीने में ही फट गए। जूतों के सोल उधड़े हुए थे, जिसे बच्चों ने रबर बैंड या लेस से बांधा हुआ था।
उद्देश्य विफल, करदाताओं का पैसा बर्बाद
‘खबर पढ़कर हम हतप्रभ हैं। ऐसा लगता है कि सरकार कुछ अच्छा करना चाहती थी, लेकिन जूते-मोजे की घटिया क्वालिटी ने उसका उद्देश्य ही विफल कर दिया। इसके लिए 266 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। अफसरों ने करदाताओं का पैसा बर्बाद कर दिया। इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए। प्रथम दृष्टया यह मामला कठोर कार्रवाई का है।’- जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस अब्दुल मोईन की टिप्पणी
अक्तूबर 2017 में जूते-मोजे की खरीद का निर्णय लिया गया।
नवंबर में खरीद कर उसी महीने में बांट दिया गया।
प्रति जूता 135.75 रुपये का और मोजे 21.85 रुपये में खरीदा गया।
8वीं तक के 1.54 करोड़ विद्यार्थियों को बांटने के लिए 266 करोड़ रुपये तय किए गए थे।