Monday, April 2, 2018

बालिकाओं को स्नातक स्तर तक मिलेगी निशुल्क शिक्षा

बालिकाओं को स्नातक स्तर तक मिलेगी निशुल्क शिक्षा
प्रदेश के कालेजों में लागू होगा एनसीईआरटी पाठ्यक्रम

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि राज्य के हाईस्कूल और इंटर कालेजों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करेंगे और रोजगार उन्मुख शिक्षा पर ध्यान दिया जाएगा। डा. शर्मा रविवार को यहां एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पाठय़क्रम में एकरूपता के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकें पढ़ायी जाएंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार स्नातक स्तर तक छात्राओं को निशुल्क शिक्षा देने का प्रबंध कर रही है। उन्होंने कहा कि नकल विहीन परीक्षा कराना सरकार का दायित्व है। इस बार नकल माफिया की कमर तोड़ दी गयी। जिसके चलते 11 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। सरकार का प्रयास है कि नये सत्र में 220 दिन पढ़ाई हो और यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 15 दिन में सम्पन्न करा ली जाएं।डा. शर्मा ने कहा भाजपा सरकार सुखी मन शिक्षा, तनाव मुक्त विद्यार्थी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नकल विहीन परीक्षा कराने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अब शिक्षकों को सेवानिवृत्त के दिन ही समस्त देय प्रदान कर दिये जाएंगे तथा पाठय़क्रम में एकरूपता लाकर छात्रों को लाभ पहुंचाया जाएगा। मेधावियों को उनकी मेहनत का फल मिले इसके लिए नकल विहीन परीक्षा का संकल्प लिया गया है। इस बार नकल विहीन परीक्षा कराने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke