Monday, April 2, 2018

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के गठन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के गठन को मंजूरी दे दी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार या बुधवार तक इसकी अधिसूचना जारी हो सकती है।
सरकार ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्य के दस पदों के लिए गत वर्ष आवेदन मांगे थे। आवेदनों की जांच के बाद योग्य पाए गए दावेदारों का पैनल मुख्यमंत्री को भेजा गया था।

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी ने अध्यक्ष और सदस्यों के नाम तय करते हुए बोर्ड के गठन की मंजूरी दे दी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग अब इनके गोपनीय सत्यापन की कार्यवाही कर रहा है।

अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा संजय अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार या बुधवार तक बोर्ड के गठन की अधिसूचना जारी की जाएगी। इससे जुड़ी कार्यवाही की जा रही है।

बताते चलें, बोर्ड गठन के इंतजार में हजारों की संख्या में भर्तियां अटकी हुई हैं। बोर्ड गठित होने के बाद मई तक नई भर्तियों की कार्यवाही शुरू किए जाने की संभावना है।

ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke