किताबों के साथ गाइड बेची तो होगी जेल : बोर्ड सचिव का सभी डीएम, एसएसपी, डीआईओएस को पत्र
- किताबों के साथ गाइड बेची तो होगी जेल
- बोर्ड सचिव का सभी डीएम, एसएसपी, डीआईओएस को पत्र
- नयी किताबों से 2019 की परीक्षा
यूपी बोर्डकी सचिव श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने शनिवार को कहा कि अगर कोई एनसीईआरटी की किताबों के साथ गाइडबेचने की कोशिश करता हैतो उसके खिलाफ एफआईआर दर्जकराकर जेल भेजा जाएगा।उन्होंने बोर्ड मुख्यालय में प्रेसवार्ता में कहा कि यूपी बोर्ड की नौवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक की एनसीईआरटी की किताबें बाजार में आ गयी है। किताबों के साथ गाइडबेचे जाने की बात सामने आने उन्होंने गंभीरता से लिया है। अगर किसी प्रकाशक या विक्रेता ने किताबों के साथ गाइडबेचने की छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को कोशिश करता हैतो उसके खिलाफसख्त कार्रवाई कराकर जेल भेजा जाएगा।इस मामले की जानकारी शासन को दे दी गयी है।प्रदेश के डीएम, एसएसपी, जेडी व डीआईओएस को पत्र लिखा जा रहा है कि वह किताब दुकानों का औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट शासन एवं यूपी बोर्ड मुख्यालय को दें जिससे ऐसे प्रकाशकों को ब्लैक लिस्टेड कर सूची से हटाया जाये। उन्होंने बताया कि नौवीं के अर्थशास्त्र की किताब का दाम 11 रुपये है जबकि इंटर के विज्ञान की जो किताबें 700 रुपये की मिलती थी उसकी कीमत अब 76 रुपये है। नौवीं कक्षा के एक सेट किताब की कीमत 212 रुपये, 10वीं के एक सेट किताब की कीमत 126 रुपये, 11 वीं कक्षा के एक सेट किताब की कीमत 270 रुपये (विज्ञान वर्ग), कला वर्ग की 151 रुपये एवं इंटर विज्ञान वर्ग के एक सेट की कीमत 325 रुपये है।10 वीं एवं 12वीं की नयी किताबों से 2019 बोर्ड की परीक्षा होगी।यूपी बोर्डकी वेबसाइटपर हाईस्कूल एवं इंटर के नये एनसीईआरटी पाठ्यक्रम की पूरी जानकारियां उपलब्ध है।