Wednesday, April 11, 2018

शिक्षामित्रों के समायोजन की याचिका हाईकोर्ट से खारिज, 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने पर कोर्ट ने मांग की नामंजूर


इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती में रिक्त सीटों पर उन शिक्षा मित्रों को समायोजित करने की मांग को नामंजूर कर दिया है, जिन्होंने सहायक अध्यापक पद की न्यूनतम अर्हता पूरी कर ली है। यह आदेश न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार मिश्र ने विकल प्रताप सिंह व अन्य की याचिका पर दिया है।1याचिका में कहा गया कि याचीगण जिन विद्यालयों में पढ़ा रहे हैं उसी में उनकी सेवाएं सहायक अध्यापक के तौर पर निरंतर रखी जाए। याचिका में कहा गया कि याचीगण सहायक अध्यापक पद की अर्हता पूरी करते हैं। न्यायालय ने कहा कि 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। इस आधार पर याचिका को खारिज कर दिया है।


ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke