Tuesday, March 13, 2018

शिक्षा विभाग के आठ अफसरों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति

सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग के बेसिक शिक्षा अधिकारी व सहायक निदेशक स्तर के आठ अफसरों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है। शिक्षा विभाग में गत वर्ष उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह-ख उच्चतर श्रेणी में कार्यरत 50 वर्ष से अधिक आयु के अधिकारियों की एक कमेटी ने स्क्रीनिंग की थी।
कमेटी ने सेवा रिकॉर्ड को देखते आठ अफसरों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की सिफारिश की थी। इसके बाद सरकार ने सेवानिवृत्ति के आदेश जारी कर दिए।
 
बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव देवप्रताप सिंह ने एससीईआरटी में विधि अधिकारी रामेश्वर प्रसाद पाल, राजकीय इंटर कॉलेज इलाहाबाद में प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार सिंह, बरेली के निलंबित बीएसए गुरुशरण सिंह निरंजन, डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार त्यागी, राघवेंद्र बाजपेयी, बनवारी लाल, रमेशचंद शर्मा और राजीव कुमार दिवाकर को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने के आदेश जारी किए गए हैं।


ensoul

money maker

shikshakdiary

bhajapuriya bhajapur ke