एनसीईआरटी पाठ्यक्रम को अपनाने के साथ ही तमाम नए पाठ जोड़े गए, कक्षा 9, 10, 11 व 12 का पाठ्यक्रम 216 पृष्ठों में कालेजों को भेजी जाएगी
नए शैक्षिक सत्र से यूपी बोर्ड के 26 हजार से अधिक स्कूलों में लागू होने वाला नया पाठ्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड हो गया है। बोर्ड ने वैसे तो कक्षा 9, 10, 11 व 12 में एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को अपनाने का दावा किया है लेकिन, हिन्दी, संस्कृत सहित अन्य कई विषयों में कई नए पाठ, महापुरुषों को जोड़ा गया है। साथ ही वर्षो से पढ़ाए जा रहे कई पाठों को हटाया भी गया है। समूचा पाठ्यक्रम 216 में पृष्ठों में गजट हुआ है, जो शिक्षक, छात्र-छात्रओं व आम लोगों के लिए अब उपलब्ध है। वैसे इसकी प्रिंट कॉपी जल्द ही सभी कालेजों में भेजी जाएगी।
डा. अंबेडकर व ज्योतिबाफुले को मिली जगह : योगी सरकार ने भले ही चंद दिन पहले सभी सरकारी कार्यालयों में संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर का चित्र लगाने का निर्देश दिया है लेकिन, यूपी बोर्ड की कक्षा दस संस्कृत विषय में उनका अलग से पाठ जोड़ा गया है। उस पाठ का नाम ‘भारतीय संविधानस्य निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर’ है। ऐसे ही आदिकवि वाल्मीकि, संत रविदास, चंद्रशेखर आजाद, भारत वर्ष, गंगा, अंतरिक्ष विज्ञान और पर्यावरण शुद्धि जैसे पाठ अब छात्र-छात्रएं पढ़ेंगे। कक्षा नौ हिन्दी विषय में संत रैदास की रचना ‘प्रभुजी तुम चंदन हम पानी को’ विशेष रूप से जोड़ा गया है। कक्षा दस के संस्कृत विषय में दीनबंधु ज्योतिबाफुले का पाठ जोड़ा गया है। वहीं, हवन, यज्ञ व अन्य शुभ मौकों पर होने वाले शांतिपाठ को मंगलम अध्याय के रूप में जगह दी गई है।
सैन्य विज्ञान से जानेंगे सेना का दमखम : यूपी बोर्ड के कक्षा 11 में सैन्य विज्ञान की पढ़ाई होगी। इसके जरिए छात्र-छात्रएं तीनों सेनाएं जल, थल व वायु सेना के दमखम को भी जानेंगे। साथ ही उनमें सेना और देश सेवा के प्रति ललक भी बढ़ेगी। कक्षा दस हिन्दी विषय में श्याम नारायण पांडेय की हल्दीघाटी कविता को स्थान मिला है
नए शैक्षिक सत्र से यूपी बोर्ड के 26 हजार से अधिक स्कूलों में लागू होने वाला नया पाठ्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड हो गया है। बोर्ड ने वैसे तो कक्षा 9, 10, 11 व 12 में एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को अपनाने का दावा किया है लेकिन, हिन्दी, संस्कृत सहित अन्य कई विषयों में कई नए पाठ, महापुरुषों को जोड़ा गया है। साथ ही वर्षो से पढ़ाए जा रहे कई पाठों को हटाया भी गया है। समूचा पाठ्यक्रम 216 में पृष्ठों में गजट हुआ है, जो शिक्षक, छात्र-छात्रओं व आम लोगों के लिए अब उपलब्ध है। वैसे इसकी प्रिंट कॉपी जल्द ही सभी कालेजों में भेजी जाएगी।
डा. अंबेडकर व ज्योतिबाफुले को मिली जगह : योगी सरकार ने भले ही चंद दिन पहले सभी सरकारी कार्यालयों में संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर का चित्र लगाने का निर्देश दिया है लेकिन, यूपी बोर्ड की कक्षा दस संस्कृत विषय में उनका अलग से पाठ जोड़ा गया है। उस पाठ का नाम ‘भारतीय संविधानस्य निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर’ है। ऐसे ही आदिकवि वाल्मीकि, संत रविदास, चंद्रशेखर आजाद, भारत वर्ष, गंगा, अंतरिक्ष विज्ञान और पर्यावरण शुद्धि जैसे पाठ अब छात्र-छात्रएं पढ़ेंगे। कक्षा नौ हिन्दी विषय में संत रैदास की रचना ‘प्रभुजी तुम चंदन हम पानी को’ विशेष रूप से जोड़ा गया है। कक्षा दस के संस्कृत विषय में दीनबंधु ज्योतिबाफुले का पाठ जोड़ा गया है। वहीं, हवन, यज्ञ व अन्य शुभ मौकों पर होने वाले शांतिपाठ को मंगलम अध्याय के रूप में जगह दी गई है।
सैन्य विज्ञान से जानेंगे सेना का दमखम : यूपी बोर्ड के कक्षा 11 में सैन्य विज्ञान की पढ़ाई होगी। इसके जरिए छात्र-छात्रएं तीनों सेनाएं जल, थल व वायु सेना के दमखम को भी जानेंगे। साथ ही उनमें सेना और देश सेवा के प्रति ललक भी बढ़ेगी। कक्षा दस हिन्दी विषय में श्याम नारायण पांडेय की हल्दीघाटी कविता को स्थान मिला है