परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं 12 मार्च के बाद शुरू होंगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार पूरे जनपद में प्रश्नपत्र एक जैसा होगा। बच्चों को बोर्ड से प्रश्न उतारने नहीं होंगे। परीक्षा के मद्देनजर प्रश्नपत्र तैयार किए जा रहे हैं। परिषदीय विद्यालयों की इन परीक्षाओं में करीब डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे।
सीबीएसई की तर्ज पर पिछले साल से ही परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं भी अब मार्च में हो रही हैं। इस साल 12 मार्च से वार्षिक परीक्षाएं शुरू होनी थीं लेकिन 12 मार्च को पीएम के आगमन को देखते हुए फिलहाल तिथि आगे बढ़ा दी गई है। प्रश्नपत्र के साथ साथ बेसिक शिक्षा विभाग टाइमटेबल तैयार करने में जुट गया है। जल्द ही टाइमटेबल जारी कर दिया जाएगा। बच्चों को इस बार उत्तर पुस्तिकाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
सीबीएसई की तर्ज पर पिछले साल से ही परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं भी अब मार्च में हो रही हैं। इस साल 12 मार्च से वार्षिक परीक्षाएं शुरू होनी थीं लेकिन 12 मार्च को पीएम के आगमन को देखते हुए फिलहाल तिथि आगे बढ़ा दी गई है। प्रश्नपत्र के साथ साथ बेसिक शिक्षा विभाग टाइमटेबल तैयार करने में जुट गया है। जल्द ही टाइमटेबल जारी कर दिया जाएगा। बच्चों को इस बार उत्तर पुस्तिकाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।